स्पोर्ट्स

पूरी तरह से फिट नहीं जडेजा, अधिक जानकारी नहीं : सीएसके सीईओ

स्पोर्ट्स डेस्क : भारत के ऑस्ट्रेलिया दौरे में भारतीय ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा चोटिल हो गये थे और इसके चलते आईपीएल के आगाज से पहले सीएसके को बड़ा झटका मिल सकता है.

टीम मैनेजमेंट से मिली जानकारी के अनुसार, रविंद्र जडेजा पूरी तरह से फिट नहीं हुए है. सीएसके को इस बात की जानकारी नहीं है कि जडेजा टीम के साथ कब जुड़ेगे.

रवींद्र जडेजा को लेकर सीएसके के सीईओ ने अपडेट देते हुए बोला है कि जडेजा फिलहाल नेशनल क्रिकेट एकेडमी में हैं और इसके अलावा हमारे पास कोई जानकारी नहीं है.

उन्होंने बोला कि, जडेजा टीम के साथ कब जुड़ेंगे हम इसके बारे में कुछ नहीं बोल सकते. जडेजा अभी नेशनल क्रिकेट एकेडमी में हैं और वहीं वो अपनी फिटनेस पर काम कर रहे हैं.

बताते चले कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी टेस्ट के दौरान रविंद्र जडेजा के अंगूठे चोटिल हुआ था. जडेजा इस चोट के चलते इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट और लिमिटिड ओवर सीरीज में नही खेल सके थे. कुछ दिन पहले जडेजा ने बल्लेबाजी और गेंदबाजी का अभ्यास का वीडियो साझा किया था.

जडेजा ने साथ ही लिखा था कि दोबारा बल्ला थामकर उन्हें अच्छा लग रहा है. इस वीडियो के सामने आने के बाद जडेजा के जल्द ही सीएसके साथ जुड़ने के कयास लगाने शुरू हो गये थे. वैसे सीएसके की अधिकतर प्लेयर फिलहाल मुंबई में टीम के साथ जुड़ चुके हैं.

  1. देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें dastaktimes.org के साथ।
  2. फेसबुक पर फॉलों करने के लिए : https://www.facebook.com/dastak.times.9
  3. ट्विटर पर पर फॉलों करने के लिए : https://twitter.com/TimesDastak
  4. साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़–वीडियो’ आप देख सकते हैं।
  5. youtube चैनल के लिए : https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos

Related Articles

Back to top button