स्पोर्ट्स

इंग्लैंड सीरीज के दो टेस्ट से जडेजा बाहर, पर सिडनी में कर सकते है बल्लेबाजी

स्पोर्ट्स डेस्क : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की सीरीज के सिडनी में तीसरे टेस्ट के तीसरे दिन रवींद्र जडेजा को अंगूठे में चोट लगी थी. इसके चलते फ्रेक्चर और ‘डिस्लोकेशन के चलते ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज से बाहर होने के बाद ये भारतीय हरफनमौला इंग्लैंड के खिलाफ आगामी सीरीज के पहले दो टेस्ट से बाहर हो गया हैं.

दरअसल जडेजा को इस टेस्ट में भारत की पहली पारी में बल्लेबाजी के दौरान मिचेल स्टॉर्क की शॉर्ट गेंद उनके बायें हाथ के दस्ताने पर लगी थी जिसके बाद वो चोट की वजह से ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी में गेंदबाजी नहीं कर सके थे.

बीसीसीआई के एक सूत्र ने बोला कि रवींद्र जडेजा इंग्लैंड के खिलाफ पहले दो टेस्ट से बाहर हो गये हैं. उन्हें सही होने के लिए चार से छह सप्ताह लगेंगे लेकिन अगर सिडनी में मैच बचाने के लिये जरूरत पड़ी तो वो दर्द निवारक इंजेक्शन लेकर बल्लेबाजी करेंगे. सिडनी टेस्ट की पहली पारी में इस प्लेयर ने चार विकेट लेने के बाद नाबाद 28 रन बनाये थे.

वही रविचंद्रन अश्विन ने बोला कि कोहनी में चोट का सामना करने वाले ऋषभ पंत दूसरी पारी में बल्लेबाजी करेंगे. वही इस टेस्ट के तीसरे दिन बल्लेबाजी के दौरान पंत चोटिल हुए थे. पैट कमिंस की गेंद उनकी कोहनी पर लगी थी.

जडेजा और पंत को स्कैन के लिये ले जाया गया जहां पंत की चोट अधिक गंभीर नहीं मिली थी. इंग्लैंड के खिलाफ चार मैचों की इस सीरीज की शुरुआत पांच फरवरी से चेन्नई में होगी और पहला और दूसरा टेस्ट चेन्नई में होगा.

  1. देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें dastaktimes.org के साथ।
  2. फेसबुक पर फॉलों करने के लिए : https://www.facebook.com/dastak.times.9
  3. ट्विटर पर पर फॉलों करने के लिए : https://twitter.com/TimesDastak
  4. साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़–वीडियो’ आप देख सकते हैं।
  5. youtube चैनल के लिए : https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos

Related Articles

Back to top button