पंजाब

जेल विभाग की नई पहल, जेलों में जाने के लिए कैदियों के होंगे 5 टैस्ट

लुधियाना: पंजाब की जेलों में तरह-तरह के प्रयोग किए जा रहे हैं। आए दिन सरकार के जेल मंत्रालय की ओर से नया नियम लागू कर लोगों को यह दिखाए जाने की कोशिश की जाती है कि जेलों में बेहतर कार्य हो रहा है। अब पंजाब की जेलों में कैदियों को ज्यूडीशियल में भेजने के लिए एक नहीं, 5 तरह के टैस्ट होंगे जबकि पहले एक सामान्य टैस्ट पर ही बंदी को ज्यूडीशियल कर लिया जाता था।

ज्ञात हुआ है कि इस नियम को लागू करवाने के लिए विभाग के अधिकारी अग्रसर हुए हैं, जिनमें ज्यूडीशियल में जाने के लिए बंदी को एचआईवी, हैपेटाईटिस, यौन से संबंधित टैस्ट करवाने होंगे। इन टैस्टों के पीछे यह भी तर्क है कि अगर बंदी की स्वास्थ्य हिस्ट्री पहले से जेल के अधिकारियों के पास होगी तो वह बाद में नई बीमारी लगने का बहाना भी नहीं लगा पाएगा।

इस पर जेल के एक अधिकारी ने कहा कि यह प्रक्रिया पहले से थोड़ी ज्यादा कर दी है, लेकिन इससे जेल स्टाफ को काफी हद तक आसानी रहेगी, लेकिन दूसरी ओर इसका इलाका पुलिस पर काम के बोझ के रूप में सामने आएगा। क्योंकि ज्यूडीशियल में भेजने से पहले पुलिस को बंदी के इन सभी टैस्ट करवाने की जिम्मेदारी होगी। अब देखना होगा कि इलाका पुलिस इस प्रक्रिया को किस तरीके से हाथ में लेती है।

Related Articles

Back to top button