अन्तर्राष्ट्रीयटॉप न्यूज़

JAILALITA के लिए कांटों की तपस्या

img_20161016120511

CHANNAI: तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जयललितता के समर्थकों का उनके प्रति समर्पण अक्सर खबरों में रहता है। ताजा मामले में एक कथित एआईएडीएमके का सदस्य जयललिता के अच्छे स्वास्थ्य की कामना के लिए 24 घंटे से कांटों की शय्या पर लेटा है।

बता दें कि 68 वर्षीय मुख्यमंत्री को बुखार और डिहाइड्रेशन की समस्या के चलते 22 सितंबर को अस्पताल में दाखिल करवाया गया था। तभी से तमाम समर्थक अपने तरीके से जयललिता के बेहतर स्वास्थ्य के लिए प्रार्थना कर रहे हैं।
Image result for जयललिता
इंडिया टुडे में छपी खबर के मुताबिक, इरूलैंडी नाम का युवक बीते 24 घंटे से ‘दर्दनाक तप’ कर सीएम के अच्छे स्वास्थ्य की प्रार्थना कर रहा है। आजकल राज्य में विशेष पूजा-अर्चना, लैंप जलाकर प्रार्थनाएं व दूध चढ़ाने की रस्में चरम पर हैं। बताया गया कि इरूलैंडी ने पांच तरह के नुकीले और जहरीले कांटों की शय्या तैयार की, जिस पर लेटकर वह पेचियम्मन देवी की पूजा कर रहा है।
उसका मानना है कि देवी उसके तप से खुश होकर जयललिता को आशीर्वाद देंगी व वह जल्द ठीक हो जाएंगी। इसी कड़ी में एआईएडीएमके के मंत्री सेल्लुर राजू भी मंदर गए व समर्थकों में मुफ्त खाना बंटवाया, जिससे उनकी जयललिता के अच्छे स्वास्थ्य की कामना पूर्ण हो।
 

Related Articles

Back to top button