राजस्थानराज्य

जयपुर एयरपोर्ट को बेंगलुरु से मिली बम से उड़ाने की धमकी, एयरपोर्ट थाने में मामला दर्ज

जयपुर : शुक्रवार को बेंगलुरु से एक शख्स ने जयपुर एयरपोर्ट को ईमेल के जरिये बम से उड़ाने की धमकी दी है। धमकी मिलने की सूचना के बाद एयरपोर्ट पर हड़कंप मच गया। तुरंत एयरपोर्ट की सुरक्षा को लेकर सुरक्षाकर्मियों और एंटी बम स्क्वॉड ने सर्च अभियान चलाया। आरोपी को सर्च करने के लिए साइबर टीम भी जांच में जुट गई है।

एयरपोर्ट अधिकारी केअनुसार शुक्रवार दोपहर यात्रियों को फीडबैक के लिए दी गई आईडी पर धमकी भरा ईमेल मिला। ईमेल पर धमकी देने वाले ने खुद को बेंगलूरु का का निवासी बताया है। आरोपी ने धमकी भरे ईमेल में लिखा कि एयरपोर्ट के एंट्रेंस गेट पर काले रंग के बैग में बम रखा है। मैं बेंगलुरु में बैठा हूं। पकड़ सको तो पकड़ लो।धमकी की सूचना के बाद डॉग स्क्वॉड, एंटी बम स्क्वॉड और एयरपोर्ट की सभी सुरक्षा एजेंसियों ने जांच शुरू की। काफी मशक्कत के बाद जांच में एयरपोर्ट पर कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली। इस मामले की रिपोर्ट एयरपोर्ट थाने में दर्ज करवा दी गई है।

पुलिस के अनुसार शुक्रवार दोपहर एयरपोर्ट के टर्मिनल-2 के गेट पर बैग में बम रखे होने की सूचना दी गई। जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट के ऑफिशियल आईडी पर राजेश नाम के व्यक्ति ने ईमेल के जरिये धमकी दी है। ईमेल में लिखा कि, जयपुर एयरपोर्ट के टर्मिनल-2 गेट पर काले रंग के बैग में बम रखा हुआ है। मैं बेंगलुरु में बैठा हूं। पकड़ सको तो पकड़ लो।

Related Articles

Back to top button