राजस्थानराज्य

गणेश पूजन के साथ शुरू हुआ जयपुर समारोह

जयपुर: नगर निगम जयपुर हैरिटेज द्वारा आयोजित किये जा रहे जयपुर समारोह 2022 के शुभारंभ शुक्रवार को नगर निगम जयपुर हैरिटेज की महापौर मुनेश गुर्जर एवं आयुक्त विश्राम मीना प्रातः 7 बजे मोती डूंगरी गणेश मंदिर में जाकर गणेश जी को निमंत्रण दिया तथा प्रातः 7ः30 बजे गंगापोल गेट पर गणेश जी का पूजन करने तत्पश्चात् दोनों नगर निगम की महापौर एवं अधिकारियों ने गोविंद देव जी मंदिर पहुंचकर पूजा अर्चना की तथा जयपुर एवं प्रदेश की खुशहाली की कामना की। मंदिर परिसर में कलाकारों द्वारा प्रस्तुत कत्थक नृत्य प्रस्तुतियों को देखा और सराहना की। दोनों निगम की महापौर कत्थक नृत्य कलाकारों एवं साज-वाज करने वालों को माला पहनाकर सम्मानित किया।

जयपुर स्थापना दिवस पर महापौर मुनेश गुर्जर ने जयपुर वासियों से अपील की जयपुर शहर को स्वच्छ रखने में निगम हैरिटेज का सहयोग करे क्योंकि जयपुर शहर की हैरिटेज हमारी विरासत है इसे बचाने के लिए सबको मिलकर काम करना है। उन्होंने कहा कि जयपुर शहर देश-विदेश में पेरिस के नाम से विख्यात है जो विश्व धरोहर में नामित है।

जयपुर समारोह 18 नवंबर से 18 दिसंबर, 2022 तक चलेगा। जयपुर समारोह में विभिन्न कार्यक्रम जैसे बॉलीवूड नाईट, लाफ्टर नाईट, राजस्थानी लोक नृत्य, हास्य कवि सम्मेलन एवं मुशायरा आदि कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा।

Related Articles

Back to top button