स्पोर्ट्स

जयपुर करेगा प्रीमियर हैंडबॉल लीग के पहले सीजन की मेजबानी

स्पोर्ट्स डेस्क : पिंक सिटी इस माह के आखिर में कुछ आकर्षक खेल देखने के लिए तैयार है क्योंकि प्रीमियर हैंडबॉल लीग (पीएचएल) का उद्घाटन सीजन 24 दिसंबर से जयपुर के सवाई मानसिंह इंडोर स्टेडियम में शुरू होने जा रहा है. लीग के मैच सवाई मानसिंह इंडोर स्टेडियम में होंगे. 18 दिनों तक चलने वाली इस लीग के सभी 33 मैच इसी स्टेडियम में होंगे.

देश में हैंडबॉल की संचालक संस्था हैंडबॉल फेडरेशन ऑफ़ इंडिया (एचएफआई) के तत्वावधान में पीएचएल का आयोजन 24 दिसंबर से 10 जनवरी 2021 तक होगा. लीग के पहले सीजन के कार्यक्रमों की घोषणा शनिवार को जयपुर में संवाददाता सम्मेलन में हुए की गई. पीएचएल के सीजन-1 में छह टीमें भाग लेगी जिसमे उत्तर प्रदेश से जुड़ी टीम यूपी आइकन है. इसके ओनर यूपी के खेल प्रमोटर डा. सैयद रफत (आइकोनिक ओलंपिक गेम्स अकादमी) हैं.

एचएफआई के अध्यक्ष ए.जगनमोहन राव ने पीएचएल लॉन्च से इतर मीडिया से कहा कि भारतीय हैंडबॉल के इतिहास में यह एक महत्वपूर्ण पल होने जा रहा है क्योंकि प्रीमियर हैंडबॉल लीग से इस खेल को बहुत अधिक बढ़ावा मिलेगा, जिसने जमीनी स्तर पर काफी प्रगति की है और अब वह पदक जीतने वाले ओलंपिक खेल बनने की महत्वकांक्षा रखता है.

महासंघ के रूप में हमारा लक्ष्य न केवल लीग का संचालन करना है, बल्कि इसे एक उत्पाद के रूप में पेश करना है ताकि हैंडबॉल को बढ़ावा मिले और देश में इस खेल का समग्र विकास होगा. मुझे विश्वास है कि जयपुर में जो सुविधाएं मौजूद है, उसके साथ वह एक बेहतरीन मेजबान साबित होगा. लीग के संचालन के दौरान राजस्थान सरकार की तरफ से मिलने वाले समर्थन के लिए हम उनका आभारी हैं.

एचएफआई के उपाध्यक्ष आनंदेश्वर पाण्डेय ने कहा कि हमारे पास भारत में खेल खेलने वाले 80000 खिलाड़ी पंजीकृत हैं. यह भारत में खेल की उपस्थिति को देखते हुए एक बहुत बड़ी संख्या है. हैंडबॉल एक ओलंपिक खेल है और प्रतिभा तथा अवसरों के संदर्भ में अंतर्राष्ट्रीय महासंघ भारत को एक बड़ी संभावना के रूप में देखता है.

मुझे लगता है कि सही समय पर पीएचएल की शुरुआत हो रही है और इससे ओलंपिक के लिए हमारे मिशन में मदद मिलेगी और यह भारत में खेलों पर अपना प्रभाव छोड़ेगा. इतिहास में यह पहली बार होगा जब राजस्थान किसी नेशनल स्पोटर्स लीग के पूरे सीजन की मेजबानी करेगा. 18 दिनों तक चलने वाले पुरुषों के इस मेगा इवेंट में 30 लीग मैच खेले जाएंगे और फिर इसके बाद तीन नॉकआउट गेम होंगे.

पीएचएल के सीजन-1 में छह टीमें भाग लेगी. इन छह टीमों में तेलंगाना टाइगर्स, यूपी आइकन, महाराष्ट्र हैंडबॉल हसलर्स, किंगहॉक्स राजस्थान, बंगाल ब्लूज़ और पंजाब पिटबुल शामिल हैं, जो खिताब के लिए एक-दूसरे से भिड़ेगी. पीएचएल के पहले सीजन में 80 से अधिक खिलाड़ी भाग लेंगे और प्रत्येक टीम में 14 खिलाड़ी होंगे.

पीएचएल लीग के लॉन्च के अवसर पर राजस्थान प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजीव अरोड़ा, एचएफआई के उपाध्यक्ष आनंदेश्वर पाण्डेय, ठाकुर तेजराज सिंह, एचएफआई के पीएचएल को प्रमोटर्स असीम मर्चेंट और मनु अग्रवाल तथा सीईओ मृणालिनी शर्मा भी थे. राजस्थान प्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष राजीव अरोड़ा ने कहा कि जयपुर और पूरे राज्य के लिए इस तरह की लीगों की मेजबानी करने का यह एक बहुत बड़ा अवसर है.

हमारा मानना है कि एक राज्य के रूप में हमारे पास काफी संभावनाएं हैं और इस तरह के खेलों के आयोजन से हमें अधिक घरेलू प्रतिभाओं का पता लगाने में मदद मिलेगी. हालांकि दर्शक लाइव एक्शन नहीं देख पाएंगे लेकिन मुझे यकीन है कि यह लीग कई स्थानीय खिलाड़ियों को भारत के लिए खेलने के लिए प्रेरित करेगी.

पीएचएल के आयोजन से विश्व रैकिंग में 32वें स्थान पर काबिज भारतीय टीम को नई प्रतिभाओं के साथ नई प्रेरणा मिलेगी. ऐसे समय में जब कोविड- 19 महामारी के कारण खेल जगत प्रभावित हुआ है, तो फिर पीएचएल के पहले सीजन से फैन्स को सक्रिय खेल वापसी की महसूस होगी. हैंडबॉल को खेल मंत्रालय द्वारा प्राथमिक खेल के रूप में मान्यता दी गई है और इसे पोडियम ओलंपिक स्कीम के तहत सूचीबद्ध किया गया है.

पीएचएल के प्रमोटर्स असीम मर्चेंट ने कहा कि इसकी स्थापना के बाद से ही मुझे इसके प्रमोटर के रूप में पीएचएल के साथ जोड़ा गया है. लीग का प्रमोटर होने तथा देश भर में हैंडबॉल एथलीटों के समर्थक के रूप में मेरा मानना है कि हम एक नए कल की ओर अग्रसर हैं और भारत तथा दुनिया भर में हैंडबॉल एथलीटों की लोकप्रियता में लगातार बढ़ोतरी देखने को मिल रही है.

हमारा हमेशा से यह मानना रहा है कि एथलीटों के लिए एक मंच बनाया जाए और उसमें उन चीजों की एक व्यापक योजना को शामिल किया जाए, जिसमें हमारे एथलीटों के सपनों को पूरा किया जाए और ओलंपिक में देश को गौरवान्वित किया जाए.

33 मैच जयपुर के सवाई मानसिंह इंडोर स्टेडियम में खेले जाएंगे

पीएचएल के पहले सीजन का प्रसारण सोनी पिक्चर्स स्पोटर्स नेटवर्क पर किया जाएगा. इसके अलावा एयरटेल टीवी, जियो टीवी और सोनी लाइव पर भी इसके मैचों का प्रसारण किया जाएगा.

24 दिसंबर से शुरू होगी 18 दिवसीय लीग, उत्तर प्रदेश की टीम यूपी आइकन भी हिस्सा

प्रीमियर हैंडबॉल लीग : भारतीय हैंडबॉल महासंघ (एचएफआई) के तत्वाधान में प्रीमियर हैंडबॉल लीग (पीएचएल) का पहला सीजन 24 दिसंबर से शुरू होगा. इस लीग में उत्तर प्रदेश, पंजाब, पश्चिम बंगाल, महाराष्ट्र, राजस्थान और तेलंगाना का प्रतिनिधित्व करने वाली छह टीमें भाग लेगी.प्रत्येक टीम में दो एशियाई और एक यूरोपीय खिलाड़ी सहित 14 खिलाड़ी होंगे. हालांकि कोरोना महामारी और यात्रा संबंधी प्रतिबंधों के कारण पहले सीजन में केवल सभी भारतीय खिलाड़ी ही होंगे.

देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहेंwww.dastaktimes.orgके साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिएhttps://www.facebook.com/dastak.times.9और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें।

साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनलhttps://www.youtube.com/c/DastakTimes/videosपर। तो फिर बने रहियेwww.dastaktimes.orgके साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।

Related Articles

Back to top button