राज्यस्पोर्ट्स

तीन वर्ष में तैयार होगा जयपुर का क्रिकेट स्टेडियम, जाने पूरी योजना

स्पोर्ट्स डेस्क : अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम के बनाने के बाद अब भारत का तीसरा सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम जयपुर में बनेगा और इसके लिए जयपुर विकास प्राधिकरण (जेडीए) ने शुक्रवार को राजस्थान क्रिकेट अकैडमी (आरसीए) को जमीन का पट्टा सौंपा.

आरसीए अध्यक्ष वैभव गहलोत को जेडीए आयुक्त गौरव गोयल ने जेडीए में दिल्ली रोड पर चौंप गांव में बनाने वाले स्टेडियम के लिए आवंटित जमीन का पट्टा सौंपा. इस अवसर पर गहलोत ने मीडिया से बोला कि करीब सौ एकड़ में बनने वाले स्टेडियम का ढाई से पौने तीन वर्ष में काम पूरा किया जाएगा.

आगामी ढाई महीने में इसका भूमि पूजन होगा. स्टेडियम के लिए सौ करोड़ रुपये का लोन भी लिया जाएगा. उन्होंने बोला कि बीसीसीआई की ओर से भी सौ करोड़ रुपये की ग्रांट मिल चुकी हैं. नब्बे करोड़ रुपये आरसीए और अन्य सहयोग से जुटाए जाएंगे.

उन्होंने बोला कि 75 हजार दर्शकों की क्षमता के इस स्टेडियम का काम दो चरणों में होगा. जिसमें पहले चरण 45 हजार दर्शक क्षमता होगी वही दूसरे चरण 30 हजार दर्शकों की और क्षमता बढ़ाई जाएगी.

उन्होंने बोला कि पहले चरण में 350-400 करोड़ रुपये खर्च होंगे और स्टेडियम में मल्टीपर्पज ट्रेनिंग अकैडमी भी बनेगी. मॉडर्न क्लब हाउस बनाया जाएगा. दो बड़े पब्लिक प्लाजा, दो एक्स्ट्रा प्रैक्टिस ग्राउंड और तीस प्रैक्टिस नेट्स की सुविधा भी होगी. इसके अलावा 250 सीट का प्रेस कॉन्फ्रेंस हाल भी बनाया जाएगा.

स्टेडियम के लिए ऐसी जगह की तलाश थी जहां से प्रदेश के बड़े शहर आसानी से जुड़े हों. बाहर से आने वाले दर्शकों को भी शहर की भीड़-भाड़ में घुसने की जरूरत नहीं होगी. स्टेडियम से जुड़ी सभी गतिविधियां यहां विकसित होगी. ऑस्ट्रेलिया का मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम है.

Related Articles

Back to top button