उत्तराखंड

चार माह से बंद पड़ा जखोल-लिवाड़ी मार्ग, सीमावर्ती पंचगाई पट्टी के पांच गाँव में खाद्यान्न का संकट

उत्तरकाशी (नितिन चौहान): उत्तरकाशी जिले के तहसील मोरी के गोविंद वन्य जीव बिहार राष्ट्रीय पार्क क्षेत्र के जखोल-लिवाड़ी मार्ग पिछले चार माह से बंद पड़ा है, इस कारण सीमावर्ती पंचगाई पट्टी के पांच गाँव में खाद्यान्न का संकट गहराने लगा है, स्थानीय लोगो ने स्थानीय प्रशासन, व क्षेत्रीय विधायक को दिक्कत से रूबरू भी कराया बाबजूद मार्ग को नही खोला जा सका है, इन पाँच गाँव मे भाजपा के क्षेत्रीय विधायक दुर्गेश लाल का गाँव भी शामिल है।

आपको बता दे कि मोरी क्षेत्र के ग्राम फिताडी, रेकचा, कासला, राला , लिवाड़ी के ग्रामीणों को जोड़ने वाला जखोल फिताड़ी, लिवाड़ी निर्माणाधीन मोटर मार्ग अवरुद्ध होने से ग्रामीणों की रोजमर्रा की सामग्री नही मिल पा रही है, नगदी फसल खेतों में ही खराब हो रहे हैं, मोरी के बागवानों की आजीविका और आर्थिकी नगदी फसलों पर निर्भर है।

Related Articles

Back to top button