उत्तराखंडराज्य

जल जीवन मिशन केन्द्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना – डीएम हिमांशु खुराना

चमोली : जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने शनिवार को क्लेक्ट्रेट सभागार में जल जीवन मिशन के तहत संचालित कार्यो की समीक्षा करते हुए घरेलू जल संयोजन हेतु डीपीआर गठन में तेजी लाने के निर्देश अधिकारियों को दिए। जिलाधिकारी ने कहा कि जल जीवन मिशन केन्द्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है। जिसका उदेश्य प्रत्येक घर तक पेयजल पहुॅचाना है।

उन्होंने जल निगम और जल संस्थान को सर्वेक्षण और डीपीआर गठन की कार्रवाई में तेजी लाते हुए डीपीआर स्वीकृति हेतु शीघ्र उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। कहा कि इस कार्य में किसी प्रकार की शिथिलता और लापरवाही न की जाए। अस्पताल, धर्मशाल, पंचायत घर आदि जहां भी संयोजन नही किए गए है उनकी डीपीआर बनाकर तत्काल संयोजन करना सुनिश्चित करें। उन्होंने प्रत्येक मंगलवार को टीएसी कराने तथा मुख्य विकास अधिकारी को हर गुरूवार को जल जीवन मिशन कार्यो की निरंतर प्रगति समीक्षा करने के भी निर्देश दिए।

जल निगम के अधीक्षण अभियंता ने बताया कि जल जीवन मिशन के अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2021-22 में 5705 घरेलू जल संयोजन के सापेक्ष अभी तक 1878 घरेलू जल संयोजन किए जा चुके है तथा वित्तीय वर्ष में अवमुक्त धनराशि रु 2116.94 लाख के सापेक्ष रु 1278.45 लाख व्यय हो चुका है। सभी आंगनबाडी केन्द्रों व स्कूलों में जल संयोजन पूरा कर लिया गया है।

उन्होंने बताया कि विभागों में सहायक अभियंता की कमी के कारण डीपीआर बनाने में समय लग रहा है परंतु विभाग के माध्यम से समय पर डीपीआर गठित करने का पूरा प्रयास किया जा रहा है। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी वरूण चौधरी, एसई जल निगम महेन्द्र सिंह, पीडी प्रकाश रावत सहित जल संस्थान व जल निगम के सभी डिविजनों से अधिशासी अभियंता व सहायक अभियंता उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button