टॉप न्यूज़राष्ट्रीय

जम्मू-कश्मीरः कठुआ में सेना की वर्दी में दिखे संदिग्ध, महिला से पानी मांग पिया और गायब, सर्च ऑपरेशन शुरू

नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले के घघवाल गांव में बुधवार शाम को संदिग्ध गतिविधि की सूचना मिलने के बाद पुलिस और सुरक्षा बलों ने तलाशी अभियान शुरू किया। स्थानीय महिला ने पुलिस को बताया कि दो व्यक्ति सेना की वर्दी में उसके घर आए, पानी मांगा और फिर अपने ‘कैम्प’ लौटने की बात कहकर चले गए। महिला को उनकी गतिविधियां संदिग्ध लगीं, जिसके बाद उसने पुलिस को सूचित किया।

पुलिस अधिकारियों के अनुसार, यह सूचना मिलने के बाद पुलिस, सेना, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) और विशेष ऑपरेशंस ग्रुप (SOG) की संयुक्त टीम ने घघवाल और आसपास के क्षेत्रों में तलाशी अभियान शुरू किया है। इलाके में आसमान में चार ड्रोन उड़ते हुए देखे गए हैं, जिससे सुरक्षा बलों की सतर्कता और बढ़ गई है। सुरक्षा एजेंसियों को आशंका है कि सेना की वर्दी पहनकर आतंकवादी ग्रामीण इलाकों में छिपने की कोशिश कर सकते हैं। इसलिए, स्थानीय लोगों से अपील की गई है कि वे किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें और अनजान व्यक्तियों को अपने घरों में न घुसने दें।

तलाशी अभियान के दौरान डॉग स्क्वॉड और ड्रोन जैसी तकनीकों का भी इस्तेमाल किया जा रहा है। सुरक्षा बलों ने इलाके की घेराबंदी कर दी है और संदिग्ध व्यक्तियों की तलाश जारी है। इससे पहले, 8 दिसंबर 2024 को भी कठुआ जिले के हीरानगर सेक्टर में संदिग्ध गतिविधि की सूचना मिलने पर पुलिस, सेना और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) ने संयुक्त तलाशी अभियान चलाया था। हालांकि, उस अभियान में भी कोई संदिग्ध व्यक्ति नहीं मिला था।

Related Articles

Back to top button