जम्मू कश्मीर पुलिस को बड़ी सफलता, 1250 ग्राम चरस सहित 3 तस्कर गिरफ्तार
कठुआ, 29 जनवरी, दस्तक टाइम्स (ब्यूरो): एसएसपी कठुआ शैलेंद्र मिश्रा द्वारा चलाऐ गऐ नशा मुक्त अभियान के तहत कठुआ पुलिस ने 1250 ग्राम चरस सहित एक आरोपी को पकड़ा। जानकारी के अनुसार एसएसपी कठुआ शैलेंद्र मिश्रा के निर्देश अनुसार एएसपी रमनीष गुप्ता और एसडीपीओ बिलावर रविंद्र सिंह के नेतृत्व में एसएचओ बिलावर विशाल की देखरेख में बिलावर पुलिस की टीम ने उज्ज पुल के समीप नाका लगाकर गाड़ी नंबर जेके08एच-9529 को तलाशी के लिए रोका। वहीं तलाशी के दौरान गाड़ी से 1250 ग्राम चरस बरामद कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया।
आरोपियों की पहचान अफताब अहमद पुत्र माकीम अहमद निवासी गांव डडवारा, दूसरा परवेज मुशर्रफ पुत्र लियाकत अली निवासी गांव ब्रेल और तीसरा मोहम्मद अकरम पुत्र सलाम दीन निवासी डडवारा तहसील बिलावर जिला कठुआ के रूप में की गई है। वहीं इस संधंर्भ में बिलावर पुलिस ने आरोपियों को हिरासत में लेकर एफआईआर नंबर 16/2021 धारा 8/15 एनडीपीएस एक्ट, 29 साक्ष्य अधिनियम के तहत मामला दर्जकर आगे की कार्यवाई शुरू कर दी है।
- देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें http://dastaktimes.org/ के साथ।
- फेसबुक पर फॉलों करने के लिए : https://www.facebook.com/dastak.times.9
- ट्विटर पर फॉलों करने के लिए : https://twitter.com/TimesDastak
- साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़–वीडियो’ आप देख सकते हैं।
- youtube चैनल के लिए: https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos
एसएसपी कठुआ ने बताया कि कठुआ पुलिस नशे के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई कर रही है और हर संभव कदम उठाते हुए लोगों को विशेष रूप से युवाओं को नशीली दवाओं के खतरे को खत्म करने के लिए जागरूक कर रही है। उन्होंने क्षेत्र के लोगों से अनुरोध करते हुए कहा कि वह आगे बढ़े और पुलिस के साथ मिलकर इन नशा तस्करो के बारे में जानकारी साझा करें जिसमें जानकारी साझा करने वाले की पहचान भी गोपनीय रखी जाएगी।