टॉप न्यूज़राज्यराष्ट्रीय

जम्मू-कश्मीरः ‘स्लीपर सेल मॉड्यूल’ का भंडाफोड़, लश्कर के 5 आतंकी गिरफ्तार

श्रीनगरः जम्मू-कश्मीर पुलिस ने दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले में स्लीपर सेल मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया है। वहीं लश्कर-ए-तैयबा के प्रतिबंधित आतंकी संगठन के पांच सक्रिय आतंकवादी सहयोगियों को गिरफ्तार किया है। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी। इस मामले में पुलिस ने कहा कि पुलवामा जिले में कई ग्रेनेड हमलों से संबंधित मामलों की जांच के दौरान, पुलिस ने पांच सक्रिय आतंकवादी सहयोगियों को गिरफ्तार करके प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन लश्कर के सक्रिय सहयोगियों के एक नेटवर्क का भंडाफोड़ किया।

उनकी पहचान शौकत इस्लाम डार, एजाज अहमद लोन, एजाज गुलजार लोन, मंजूर अहमद भट और नासिर अहमद शाह के रूप में हुई है, जो सभी लेल्हार पुलवामा के निवासी हैं। पुलिस ने कहा, “प्रारंभिक जांच से पता चला है कि मॉड्यूल स्लीपर सेल के रूप में काम कर रहा था और खरीद के साथ-साथ हथियारों, गोला-बारूद के परिवहन में शामिल था। वे अपने आकाओं के इशारे पर सुरक्षा बलों पर ग्रेनेड हमले करने में भी शामिल थे।”इनके कब्जे से हथियार, गोला-बारूद सहित आपत्तिजनक सामग्री बरामद की गई है। पुलिस ने संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है। आगे की जांच जारी है।

गौरतलब है कि इससे पहले जवानों ने शनिवार को कुलगाम में हुई मुठभेड़में एक आतंकी को मार गिराया था जबकि बुधवार को जवानों ने दो अलग-अलग मुठभेड़ों में पांच आतंकियों को मार गिराया था। बता दें कि बुधवार को जवानों ने असफाक अहमद को ढेर कर दिया था। असफाक अहमद लश्कर के सहयोगी संगठन द रेजिस्टेंट फ्रंट (टीआरएफ) का कमांडर था। बाकी के अन्य आतंकियों में दो टीआरएफ व दो हिजबुल मुजाहिदीन के कमांडर थे। मारे गए आतंकियों के पास से भारी मात्रा में हथियार भी बरामद किए गए थे।

Related Articles

Back to top button