National News - राष्ट्रीयState News- राज्य

जांगिड़ सेना हिंदुस्तान में तिरंगा यात्रा निकालकर शहीदों को याद किया

जयपुर। जांगिड़ सेना हिंदुस्तान की ओर से रविवार को स्टैचू सर्किल से तिरंगा यात्रा रवाना हुई, जिसमें बड़ी संख्या में युवा, महिलाओं ने शिरकत कर देश के शहीदों को याद किया। तिरंगा यात्रा स्टेचू सर्किल से रवाना होकर शहीद स्मारक पर सभा में बदल गई, जिसे संबोधित करते हुए शिवसेना हिंदुस्तान के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश जांगिड़ ने कहा कि यह तिरंगा सिर्फ कपड़ा नहीं है, बल्कि हिंदुस्तान के असंख्य नर- नारियों के बलिदान से जो आजादी मिली है, उसका प्रतीक है।

आजादी हमें लंबे संघर्ष और बलिदान के बाद मिली है, यह तिरंगा हमें उस आजादी के महत्व से परिचित कराता है। हमें यह नहीं भूलना चाहिए कि जिस आजादी को प्राप्त करने के लिए देशभक्त फांसी के फंदे पर चढ़ गए और अंग्रेजों की जेल छोटी पड गई थी। आजादी के अमृत काल में हमें आजादी के परवानों को भी याद करना चाहिए, उन्होंने हमारे भविष्य के लिए खुद के वर्तमान को भारत माता के चरणों में समर्पित कर दिया। इस अवसर पर राज्य के विभिन्न हिस्सों से बड़ी संख्या में आए युवाओं ने तिरंगा यात्रा में शामिल होकर शहीद स्मारक पर शहीदों को नमन किया।

Related Articles

Back to top button