पिंक साड़ी पहन अनंत अंबानी-राधिका की पार्टी में की शिरकत जाह्नवी ने
जयपुर: देश के बड़े बिजनेसमैन मुकेश अंबानी की फैमिली में इस वक्त खुशियों का माहौल है। मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी का गुरुवार को राधिका मर्चेंट के साथ रोका हुआ। जहां, रोका सेरेमनी राजस्थान के श्रीनाथनजी मंदिर में धूमधाम से हुई, वहीं मुंबई में अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की इंगेजमेंट पार्टी भी रखी गई। अंबानी फैमिली के इस जश्न में बॉलीवुड सितारों ने भी शिरकत की। इस दौरान एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर अपने लुक से खूब लाइमलाइट चुराती नजर आईं।
उनकी ये तस्वीरें इंटरनेट पर खूब वायरल हो रही हैं। लुक की बात करें तो इस दौरान जाह्नवी कपूर पिंक कलर की साड़ी में बेहद गॉर्जियस लगीं। डीप नेक ब्लाउज और ट्रांसपेरेंट साड़ी में एक्ट्रेस का बोल्ड अंदाज देखने को मिला। पिंक लिपस्टिक, मिनिमल मेकअप और खुले बालों से उन्होंने अपने लुक को कंप्लीट किया। फोटोज में उनका क्लासी स्टाइल देखते ही बन रहा है। काम की बात करें तो जाह्नवी कपूर को आखिरी बार फिल्म ‘मिली’ में देखा गया था। फिल्म को दर्शकों का खूब प्यार मिला। अब एक्ट्रेस की अपकमिंग फिल्म जन गण मन है।