राज्य

जन्माष्टमी का जश्न बना मातम! बिजली के तार से टकराया रथ, 5 की मौत, कई घायल

तेलंगाना: तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद के पास रामंतपुर इलाके में कृष्ण जन्माष्टमी का जश्न उस समय मातम में बदल गया, जब जुलूस में शामिल एक रथ बिजली के तारों से टकरा गया। इस दुखद हादसे में पाँच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चार अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।

बिजली के झटके से गई जान
यह घटना सोमवार रात उप्पल थाना क्षेत्र के रामंतपुर में हुई। जन्माष्टमी का जुलूस धूमधाम से निकल रहा था, जिसमें एक बड़ा रथ भी शामिल था। जुलूस के दौरान रथ अचानक ऊपर से गुज़र रहे बिजली के तारों के संपर्क में आ गया, जिससे रथ पर सवार लोग ज़ोरदार करंट की चपेट में आ गए।

उप्पल पुलिस थाने के इंस्पेक्टर ने बताया कि इस हादसे में पाँच लोगों की जान चली गई, और चार लोग बुरी तरह झुलस गए। घायलों को तुरंत पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहाँ उनका इलाज चल रहा है। मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। हादसे की खबर मिलते ही इलाके में अफरा-तफरी मच गई और लोग सदमे में आ गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है कि आखिर यह हादसा कैसे हुआ और क्या जुलूस निकालने से पहले सुरक्षा के पर्याप्त इंतज़ाम किए गए थे या नहीं।

Related Articles

Back to top button