अन्तर्राष्ट्रीय

टोक्यो हवाई अड्डे पर जापान एयरलाइंस के विमान में लगी आग; सभी 379 यात्री सुरक्षित

टोक्यो : देश के राष्ट्रीय प्रसारक एनएचके ने एक रिपोर्ट में कहा कि मंगलवार को टोक्यो के हनेडा हवाई अड्डे के रनवे पर एक अन्य विमान के साथ संभावित टक्कर के बाद जापान एयरलाइंस के एक हवाई जहाज में आग लग गई। एनएचके की रिपोर्ट में कहा गया है कि सभी 379 यात्री और चालक दल के सदस्य सुरक्षित बच गए हैं। विमान अभी भी आग की चपेट में है।

जापानी एयरलाइंस के अनुसार, विमान की पहचान फ्लाइट 516 के रूप में की गई है, जिसने होक्काइडो के न्यू चिटोस हवाई अड्डे से राजधानी शहर के लिए उड़ान भरी थी एनएचके की रिपोर्ट में कहा गया है कि एयरलाइंस ने कहा कि हनेडा हवाईअड्डे पर उतरने के बाद विमान जापान तट रक्षक विमान से टकरा गया। दमकलकर्मी फिलहाल आग बुझाने की कोशिश कर रहे हैं।

सीएनएन की रिपोर्ट के अनुसार, सोशल मीडिया पर मौजूद वीडियो फुटेज में यात्री विमान को चलते और फिर एक बड़े आग के गोले में घिरा दिखाया गया है। इसके बाद विमान को खड़ा दिख रहा है। आपातकालीन स्लाइड खुली हैं और लोग बाहर भाग रहे हैं और अग्निशामक आग बुझाने की कोशिश कर रहे हैं।

Related Articles

Back to top button