राज्यस्पोर्ट्स

जापान के ओलंपिक प्लेयर्स को लगी कोरोना वैक्सीन

स्पोर्ट्स डेस्क : जुलाई में होने वाले टोक्यो ओलंपिक के लिए ओलंपिक में खेलने वाले जापान के प्लेयर्स को कोरोना वैक्सीन लगनी शुरू हो गयी है.

जापान की ओलंपिक समिति के अनुसार अभियान के पहले दिन ट्रेनिंग कैंप पर लगभग 200 प्लेयर्स को कोरोना वैक्सीन की डोज लगी. वही जापान में आम लोगों के लिए वैक्सीनेशन की रफ्तार काफी धीमी होने के चलते लोगों के विरोध की आशंका थी. इसके चलते अधिकारियों ने वैक्सीन की डोज लगवाने वाले प्लेयर्स के नामों का खुलासा नहीं किया.

जापानी ओलंपिक समिति के अधिकारी मित्सुगी ओगाटा ने बोला कि युवा एथलीटों के वैक्सीनेशन से बुजुर्गों और चिकित्साकर्मियों समेत सामान्य आबादी में इसका वितरण प्रभावित नहीं होगा.

ओगाटा के अनुसार, प्लेयर्स का वैक्सीनेशन देश में चल रहे अभियान से अलग है. टोक्यो ओलंपिक 23 जुलाई से शुरू होंगे. अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) ने बोला है कि, ओलंपिक में हिस्सा लेने के लिए वैक्सीनेशन की जरूरत नहीं है. आईओसी ने हालांकि सभी एथलीटों को वैक्सीनेशन के लिए प्रोत्साहित किया है.

1. देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें dastaktimes.org के साथ।
2. फेसबुक पर फॉलों करने के लिए : https://www.facebook.com/dastak.times.9
3. ट्विटर पर पर फॉलों करने के लिए : https://twitter.com/TimesDastak
4. साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़–वीडियो’ आप देख सकते हैं।
5. youtube चैनल के लिए : https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos

Related Articles

Back to top button