नई दिल्ली ( दस्तक ब्यूरो) : जापान के स्पेस एजेंसी जाक्सा (JAXA) ने सफलतापूर्वक अपने नेक्स्ट जेनरेशन H3 रॉकेट को लॉन्च किया है। इससे पहले दो प्रयास असफल हो गए थे और अब एक साल बाद इसे ऑर्बिट में सफलता पूर्वक पहुंचाया गया है। इसे तानेगाशिमा स्पेस सेंटर ( tanegashima) से छोड़ा गया था।
जापान लगातार अंतरिक्ष क्षेत्र में अपनी ताकत बढ़ाने की कोशिश कर रहा है। इस मामले में उसकी प्रतिस्पर्धा चीन से देखी गई है। आपको बता दें कि भारत के बाद जापान ने भी मून मिशन को लेकर बड़ी उपलब्धि हासिल की । जापान ने चांद पर अंतरिक्ष यान की सफल लैंडिंग कर इतिहास रच दिया था। जापनी अंतरिक्ष एजेंसी पुष्टि कर चुकी है कि उसके ‘मून स्नाइपर’ रोबोटिक एक्सप्लोरर ने सफलतापूर्वक चांद पर सॉफ्ट लैंडिंग की।
पिछले साल ब्रह्मांड की उत्पत्ति का पता लगाने की दिशा में जापान ने बड़ा कदम उठाया था। जापान ने एक एक्स-रे दूरबीन ले जाने वाला रॉकेट प्रक्षेपित किया था, जो ब्रह्मांड की उत्पति का पता लगाएगा। जापान द्वारा प्रक्षेपित रॉकेट में दूरबीन के साथ-साथ चांद की सतह पर उतारने के लिए एक छोटा लैंडर भी भेजा गया दक्षिण-पश्चिमी जापान के तनेगाशिमा अंतरिक्ष केंद्र से ‘एचआईआई-ए’ रॉकेट के प्रक्षेपण का जापान एयरोस्पेस एक्सप्लोरेशन एजेंसी (जेएएक्सए) ने सीधा प्रसारण किया था।