जापानी बैडमिंटन प्लेयर केंटो मोमोटा कोरोना की चपेट में
स्पोर्ट्स डेस्क : वर्ल्ड नंबर वन बैडमिंटन प्लेयर जापान के केंटो मोमोटा रविवार को हुई जांच में कोरोना पॉजिटिव निकले है. जापान बैडमिंटन संघ ने बोला कि मोमोटा के कोरोना पॉजिटिव होने के चलते वो अब इस महीने होने वाले थाईलैंड ओपन में नहीं खेलने वाले है.
थाईलैंड ओपन बैडमिंटन प्रतियोगिता की शुरुआत 12 जनवरी से होगी. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक जापान टीम के अन्य मेंबर्स के साथ थाईलैंड निकलने से पहले नरिता हवाई अड्डे पर हुए कोरोना टेस्ट में मोमोटा पॉजिटिव निकले.
हालांकि टीम का कोई अन्य प्लेयर पॉजिटिव नहीं निकला लेकिन जापान बैडमिंटन संघ ने इस टूर्नामेंट के लिए किसी भी प्लेयर को नहीं भेजने का फैसला लिया है. जापानी टीम इस महीने थाईलैंड ओपन के बाद विश्व टूर फाइनल्स में भाग लेने वाली थी.
देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहेंwww.dastaktimes.orgके साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिएhttps://www.facebook.com/dastak.times.9और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें।
साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनलhttps://www.youtube.com/c/DastakTimes/videosपर। तो फिर बने रहियेwww.dastaktimes.orgके साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।