
जयपुर : राजस्थान के जापानी जोन घिलोटा में 4500 करोड़ रुपए से अधिक का निवेश आने का रास्ता साफ हो गया है। जापानी कंपनी एस्काॅर्ट कुबोटा और उद्योग विभाग के बीच करार हो गया है। दोनों के अधिकारियों ने मंगलवार को समझौता पत्रों का आदान प्रदान किया है। उद्योग विभाग के प्रमुख शासन सचिव अजिताभ शर्मा ने प्रदेश में निवेश के इस करार को पहला माइल स्टोन बताया हैै।
कंपनी ने राजस्थान में निवेश के लिए रुचि दिखाई थी, जिसको औद्योगिक विकास और निवेश निगम के अधिकारियों ने आगे बढ़ाया। जयपुर में मंगलवार को रीको बोर्ड रूम में एस्कॉर्ट कुबोटा लिमिटेड के अध्यक्ष व प्रबंध निदेशक निखिल नंदा के साथ पत्रों का आदान-प्रदान हुआ। सरकार की ओर से निवेश को आगे बढ़ाया जाएगा। इससे प्रदेश में रोजगार के अवसर बढ़ेंगे।