

जसपाल सिंह के संयुक्त सचिव चुने जाने के बाद पेंचक सिलाट खेल संघ उत्तर प्रदेश के महासचिव सूरज प्रकाश श्रीवास्तव के नेतृत्व में दर्जनों प्रशिक्षकों व खिलाड़ियों ने चारबाग रेलवे स्टेशन पर माल्यार्पण कर व पुष्प गुच्छ भेंट कर जोरदार स्वागत किया. इस मौके पर पेंचक सिलाट संघ लखनऊ के संतोष कुमार जायसवाल, सचिव राजेन्द्र सिंह, मार्शल आर्ट्स प्रशिक्षक प्रतीक पांडेय, उत्तम सिंह,संतोष, धीरज , ध्रुव कुमार ,प्राची सहित दर्जनो खेल प्रशिक्षक व खिलाडी उपस्थित रहे.
जसपाल सिंह ने कहा कि यूपी को पहली बार पेंचक सिलाट खेल में यह प्रतिनिधित्व मिला है, पेंचक सिलाट भारत सरकार खेल मंत्रालय, एसोसिएशन ऑफ इंडियन यूनिवर्सिटीज सहित सभी मान्यता मिली है, यह खेल ऐशियन गेम्स 2018, ओलम्पिक गेम्स 2020 में भी यह खेल शामिल है, मार्शल आर्ट्स खिलाड़ियों के लिए इस खेल में अपार संभावनाएं हैं. सभी पेंचक सिलाट सहित मार्शल आर्ट्स के खिलाड़ियों के लिए यह हर्ष का विषय है, यूपी के खिलाड़ियों को ऐशियन गेम्स व ओलम्पिक खेलों तक पहुचाना हमारा लक्ष्य है.