स्पोर्ट्स

SA दौरे के लिए जमकर तैयारी में जुटे जसप्रीत बुमराह

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम को 26 दिसंबर से दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। दक्षिण अफ्रीकी दौरे के लिए भारतीय टेस्ट टीम का ऐलान हो चुका है और ब्रेक के बाद टीम इंडिया में वापसी के लिए तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह पूरी तरह से तैयार हैं। टी20 वर्ल्ड कप खत्म होने के बाद बुमराह को न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू टी20 और टेस्ट सीरीज से आराम दिया गया था। इस ब्रेक के दौरान बुमराह अपनी पत्नी संजना गणेशन के साथ वेकेशन मनाने गए थे। बुमराह अब लौट चुके हैं और क्रिकेट के मैदान पर धमाल मचाने के लिए तैयार हैं।

उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह इनडोर नेट्स पर गेंदबाजी करते दिख रहे हैं। वीडियो को शेयर करते हुए बुमराह ने कैप्शन में लिखा है, ‘पॉवरिंग अप।’ बुमराह के लिए यह दौरा काफी खास होगा, क्योंकि दक्षिण अफ्रीका में ही उन्होंने अपने टेस्ट करियर का आगाज किया था। बुमराह ने 2018 में दक्षिण अफ्रीका में अपनी गेंदबाजी से काफी धमाल मचाया था। तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में बुमराह ने कुल 14 विकेट झटके थे।

Related Articles

Back to top button