स्पोर्ट्स डेस्क : वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जसप्रीत बुमराह अपनी फॉर्म में नहीं दिखे थे. 4 अगस्त से भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी. इंग्लिश कंडिशंस को देखते हुए इस सीरीज में तेज गेंदबाजों पर काफी जिम्मेदारी होगी. जसप्रीत बुमराह से टीम इंडिया इंग्लैंड के खिलाफ बेहतरीन प्रदर्शन की उम्मीद है.
बुमराह पिछले कुछ टाइम से अपनी लय से जूझ रहे हैं. आईपीएल 2021 में भी वो अपनी शानदार लय में नहीं थे, डब्ल्यूटीसी फाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ भी वो उम्मीदों पर खरे नहीं उतरे थे. बुमराह का रिकॉर्ड विदेशी पिचों पर अभी तक बेहतरीन रहा है और इंग्लिश टीम के खिलाफ टेस्ट सीरीज में वो इस को फिर से साबित करने के इरादे से मैदान पर उतरेंगे.
डब्ल्यूटीसी फाइनल में न्यूजीलैंड के हाथों मिली हार के बाद बीसीसीआई ने सभी प्लेयर्स को बायो-बबल से 20 दिन का ब्रेक दिया था. इस दौरान विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत कोरोना पॉजिटिव हुए थे.
हाल ही में टीम इंडिया ने डरहम में काउंटी सिलेक्ट इलेवन के खिलाफ तीन दिवसीय प्रैक्टिस मैच खेला था, जिसमें केएल राहुल, रविंद्र जडेजा ने बल्ले से दमदार प्रदर्शन किया था. गेंदबाजी में मोहम्मद सिराज और उमेश यादव ने खासा प्रभावित किया था.