स्पोर्ट्स

टीम इंडिया में हर कोई कप्तान बनना चाहता है, जसप्रीत बुमराह का बड़ा बयान

नई दिल्ली: भारत और आयरलैंड के बीच T20 सीरीज अपने अंजाम पर पहुंच गई. आखिरी मैच तो बारिश में धुल गया पर टीम इंडिया सीरीज पर 2-0 से कब्जा जमाने में कामयाब रही. ये जसप्रीत बुमराह की कप्तानी में भारत की पहली T20 सीरीज जीत है. बतौर कप्तान बुमराह की ये डेब्यू T20 सीरीज भी थी, जिसमें वो खुद ही प्लेयर ऑफ द सीरीज भी चुने गए. मतलब भारत की जीत के सबसे बड़े नायक बनकर उभरे. लेकिन, उसके बाद जो बयान दिया, बुमराह का वैसा कहना चौंकाने वाला रहा.

वैसे ये कोई पहली बार नहीं जब बुमराह ने ऐसा कहा हो. लेकिन अब उन्होंने अपनी उस बात को फिर से दोहराया है. आयरलैंड के खिलाफ T20 में प्लेयर ऑफ द सीरीज बनने के बाद बुमराह ने टीम इंडिया की कप्तानी को लेकर बात कही है. उन्होंने कहा है कि टीम इंडिया में हर कोई कप्तान बनना चाहता है.

बुमराह के मुताबिक, टीम को लीड करना हमेशा सम्मान की बात होती है. इसके लिए हर खिलाड़ी बेताब और तैयार होता है. टीम में जब भी किसी को ऐसा मौका मिलेगा वो उसे छोड़ना नहीं चाहेगा. साफ है कि इस बयान को फिर से दोहराकर बुमराह ने सेलेक्टर्स का इस ओर ध्यान खींचा है कि कप्तानी के रेस में वो भी हैं. बता दें कि एशिया कप के टीम सेलेक्शन से पहले ये चर्चा चल भी रही थी कि बुमराह को हार्दिक पंड्या की जगह कप्तान रोहित शर्मा का डिप्टी बनाया जा सकता है.

आइए अब आपको बताते हैं कि बुमराह को प्लेयर ऑफ द सीरीज से क्यों नवाजा गया? तो इसकी 3 वजहें हो सकती है. पहली कि उन्होंने T20 के कप्तानी डेब्यू पर ही सीरीज जीत ली. दूसरी ये कि उनकी इकॉनमी इस सीरीज में खेल रहे बाकी सारे गेंदबाजों से बेहतर रही. बुमराह की इकॉनमी T20 सीरीज में 4.87 की रही. और, उनके प्लेयर ऑफ द सीरीज चुने जाने की तीसरी वजह ये रही कि वो 1 ओवर मेडन फेंकने के साथ साथ 4 विकेट लेने वाले इकलौते गेंदबाज रहे.

Related Articles

Back to top button