स्पोर्ट्स

टीम में वापसी करते ही जसप्रीत बुमराह की बढ़ी मुश्किलें, आयरलैंड दौरे में नहीं मिलेगा कोच का साथ

नई दिल्ली: भारत और वेस्टइंडीज (India vs West Indies T20 Series) के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज के बाद भारतीय टीम आयरलैंड (Ireland) के दौरे पर जाने वाली है। आयरलैंड दौरे के लिए भारतीय टीम का एलान हो गया है। वहीं, तीन मैचों की वनडे सीरीज की कमान भारतीय टीम के स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को सौंपी गई है। लेकिन, इस दौरे से पहले एक बड़ी खबर सामने आ रही है। ऐसा बताया जा रहा है कि, इस दौरे पर भारतीय टीम बिना कोच के जाएगी।

भारतीय टीम को आयरलैंड (India vs Ireland ODI Series) के खिलाफ 18, 20 और 23 अगस्त को तीन टी20 मुकाबला खेलना है। यह तीनों ही मुकाबले डबलिन में खेले जाएंगे। मीडिया खबर के मुताबिक, भारतीय टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ आयरलैंड दौरे पर नहीं जाएंगे। इस दौरे पर टीम बिना किसी कोच के रवाना होने वाली है।

आम तौर पर द्रविड़ की गैरमौजूदगी में नेशनल क्रिकेट अकादमी के प्रमुख वीवीएस लक्ष्मण कोच की भूमिका में टीम के साथ विदेशी दौरा करते थे। लेकिन इस बार ऐसा नहीं होगा। ऐसे में सितांशु कोटक और साईराज बहुतुले जैसे दिग्गज जो कोचिंग स्टाफ को आयरलैंड दौरे में बड़ी जिम्मेदारी संभालनी होगी।

2 महीनों के बाद भारतीय टीम को वनडे वर्ल्ड कप खेलना है। इससे पहले भारतीय टीम को कुछ मुकाबलों में अभी और खेलना है। भारतीय टीम करब 10 साल बाद आइसीसी का ख़िताब जीतने की कोशिश करेगा। वहीं,आयरलैंड के दौरे में जसप्रीत बुमराह की वापसी से भारतीय टीम को थोड़ी राहत मिली है।

आयरलैंड दौरे के लिए भारतीय टीम

जसप्रीत बुमराह (कप्‍तान), ऋतुराज गायकवाड़ (उपकप्‍तान), यशस्वी जायसवाल, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, संजू सैमसन (विकेटकीपर), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शिवम दुबे, वाशिंगटन सुंदर, शाहबाज अहमद, रवि बिश्नोई, प्रसिद्ध कृष्णा, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार, आवेश खान।

Related Articles

Back to top button