इस्राइल की निंदा करने पर जावेद अख्तर की हुई आलोचना, गीतकार और यूजर के बीच हुई तीखी बहस
मुंबई : मशहूर गीतकार जावेद अख्तर आए दिन किसी न किसी वजह से मीडिया की सुर्खियों में बने रहते हैं। वह न केवल अपने गानों के लिए बल्कि अपने विचारों को मुखरता से लोगों के सामने रखने के लिए मशहूर हैं। ज्यादातर हर मुद्दे पर अपनी राय देने वाले जावेद साहब इन दिनों इस्राइल के खिलाफ दिए गए अपने बयान को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। सोशल मीडिया पर गीतकार ने गाजा पर किए जा रहे हमलों को लेकर इस्राइल पर निशाना साधा था। लेकिन जावेद अख्तर का ऐसा करना सोशल मीडिया को अखरा और फिर जो हुआ उसने इंटरनेट को जंग के मैदान में बदल दिया। दरअसल, जावेद अख्तर और सोशल मीडिया यूजर के बीच तीखी बहस हुई।
इस्राइल और हमास के बीच चल रहे युद्ध ने पूरी दुनिया के देशों और लोगों को दो भागों में बांट दिया है। जहां कुछ लोग इस्राइल का समर्थन कर रहे हैं, वहीं बहुत से ऐसे हैं जो उसके द्वारा गाजा पर किए जा रहे हमले की निंदा भी कर रहे हैं। बॉलीवुड के मशहूर गीतकार जावेद अख्तर का नाम उन लोगों में शामिल है, जिन्हें इस्राइल द्वारा किए जा रहे हमले बिल्कुल भी रास नहीं आ रहे हैं। ऐसे में जावेद साहब ने बीते दिन इन हमलों पर अपनी राय साझा करते हुए इस्राइल को घेरा था।
इस्राइल द्वारा गाजा पर किए जा रहे एटैक्स को लेकर अपनी राय साझा करते हुए जावेद अख्तर ने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा, ‘तो अब इजराइल हिरोशिमा और नागासाकी का उदाहरण देकर गाजा के असहाय नागरिकों पर अपनी अंधाधुंध बमबारी को सही ठहरा रहा है !!! ..और तथाकथित सभ्य दुनिया सुन रही है। ये वही लोग हैं जो हमें मानवाधिकार सिखाते हैं।’ जहां जावेद साहब इस्राइल को घेरने की कोशिश कर रहे थे, वहीं एक एक्स यूजर ने उनके इस ट्वीट पर उन्हें ही घेर लिया था। लेकिन यूजर का ऐसा करना जावेद अख्तर को बिल्कुल भी पसंद नहीं आया और दोनों में तीखी बहस हुई।
जावेद अख्तर के इस पोस्ट पर एक यूजर ने रिएक्ट करते हुए लिखा, ‘वे निर्दोष नागरिक नहीं हैं जैसा कि दिखाया जा रहा है, तथ्य यह है कि वे खूनी आतंकवादियों से सहानुभूति रखते हैं और उन्हें आश्रय देते हैं।’ यूजर के ट्वीट पर प्रतिक्रिया देते हुए, गीतकार ने स्पष्ट किया, ‘मैंने हमेशा सभी प्रकार के आतंकवाद की निंदा की है। लेकिन आप मुझे नहीं समझेंगे अविनाश क्योंकि आप एक दयनीय व्यक्ति हैं जो कट्टर बनकर अपनी पहचान खोजने की कोशिश कर रहे हैं।’
लेकिन जावेद अख्तर का यह पोस्ट और उनका जवाब नेटिजन्स को पसंद नहीं आया। लोगों ने गीतकार को उनके इस रुख के लिए जमकर ट्रोल किया। यहां तक की कई लोगों ने उन्हें पाखंडी भी कहा। बता दें, जावेद अख्तर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और वह अक्सर अलग-अलग मुद्दों पर अपनी राय साझा करते रहते हैं। कई बार उन्हें अपनी राय के लिए आलोचनाओं का सामना भी करना पड़ता है।