

आस्का वारियर्स से सलमान सिद्दीकी, विकास गुप्ता व राहुल गुप्ता ने तीन-तीन विकेट चटकाए। जवाब में आस्का वारियर्स लक्ष्य का पीछा करते हुए 23.2 ओवर में 109 रन ही बना सका। टीम से सुमित कनौजिया (28), शुभम यादव (22) और राजवर्द्धन सिंह (20) ही टिक कर खेल सके। गुरमान अकादमी से दीपक गुप्ता ने तीन जबकि अरविंद गौतम व मोहित अरोड़ा ने दो-दो विकेट चटकाए।