जेवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने अचानक शादी की जानकारी देकर खेल प्रेमियों को चौंकाया
भारत को टोक्यो में स्वर्ण और पेरिस ओलंपिक में रजत पदक दिलाने वाले स्टार जेवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने अचानक शादी कर खेल प्रेमियों को चौंका दिया है। उन्होंने हरियाणा के सोनीपत शहर की हिमानी के साथ अग्नि के सात फेरे लेकर उन्हें अपनी जीवन संगिनी बना लिया है। यह शादी नीरज चोपड़ा के परिवार की मौजूदगी में हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में 14 जनवरी को सम्पन्न हुई बताई जा रही है, जिसकी जानकारी चार दिन बाद नीरज ने रविवार को एक पोस्ट के जरिए दी। तस्वीरों को देखकर साफ नजर आ रहा है कि नीरज ने अपने परिवार की मर्जी से शादी की है।
नीरज चोपड़ा भारत के लिए जैवलिन में दो मेडल जीतने वाले पहले एथलीट हैं। इस स्टार एथलीट ने सबसे पहले 2020 के टोक्यो ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीतकर भारत का झंडा गाड़ा था। इसके बाद 2024 के पेरिस ओलंपिक में रजत पदक जीत भारत को ज्वेलिन थ्रो में दूसरे पदक दिलवाया था। उन्होंने शादी निजी समारोह और गिने चुने करीबी दोस्तों और परिवार के सदस्यों की मौजूदगी में की है।
हिमानी के बारे में धीरे-धीरे जो जानकारी निकल कर आ रही है, उसके मुताबिक उनका पूरा नाम हिमानी मोर है। वे हरियाणा के ही सोनीपत जिले के गांव लड़सौली की रहने वाली हैं। हिमानी ने हरियाणा के अलावा दिल्ली यूनिवर्सिटी से भी अपनी पढ़ाई की है और वह टेनिस खिलाड़ी भी रही हैं। हिमानी ने मलेशिया में 2012 में हुए अंडर-14 फेडरेशन कप में भारत का प्रतिनिधित्व किया था।
रविवार को खेल जगत को उनके विवाह करने की तब जानकारी हुई जब खुद उन्होंने अपनी शादी की तीन फोटो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर कीं। नीरज चोपड़ा ने फोटो पोस्ट करते हुए लिखा है कि जीवन के नए अध्याय की शुरुआत अपने परिवार के साथ की। हर उस आशीर्वाद के लिए आभारी हूं जो हमें इस पल में एक साथ लाया। इसके बाद उन्होंने नीरज और हिमानी लिखकर दिल वाली इमोजी बनाई है।
नीरज और हिमानी की शादी मीडिया की चकाचौंध से बचने के लिए शिमला में हुई। यह शादी 19 जनवरी को नहीं, बल्कि 14 जनवरी को सम्पन्न हुई बताई जा रही है। इसी दिन दोनों ने अपने परिवारों की मौजूदगी में बिना तड़क भड़क के अग्नि के सात फेरे लिए। हिमानी ने अमेरिका की लूजियाना यूनिवर्सिटी से पढ़ाई की है और अभी स्पोर्ट्स मैनेजमेंट साइंस और एडमिनिस्ट्रेशन में मास्टर्स डिग्री कर रही हैं। ओलंपिक के लिए नीरज ने भी लंबे समय तक अमेरिका में ही रहकर ट्रेनिंग की है। माना जा रहा है कि वहीं दोनों की मुलाकात हुई थी। हिमानी के भाई हिमांशु भी टेनिस प्लेयर रह चुके हैं।