स्पोर्ट्स

तीसरे खिताब के लिये जेवरेव ने की बेहतरीन शुरुआत

स्पोर्ट्स डेस्क : म्यूनिख ओपन टेनिस टूर्नामेंट में अलेक्सांद्र जेवरेव ने रिकॉर्ड्स बेरानकिस को सीधे सेटों में 6-2, 6-4 से मात देकर इस टूर्नामेंट में अपने तीसरे खिताब के लिये शानदार शुरुआत की. मैच में शीर्ष वरीय जेवरेवल ने छह ऐस जमाते हुए पांच ब्रेक पॉइंट में से तीन का बचाव किया और पांच बार 89वें रैंकिंग के प्रतिद्वंद्वी की सर्विस तोड़ी.

इससे पहले 2017 और 2018 में यहां खिताब अपने नाम करने वाले जेवरेव का क्वार्टर फाइनल में इलिया इवाश्का से आमना सामना होगा. बेलारूस के 107वीं रैंकिंग के प्लेयर इवाश्का ने अमेरिकी क्वालीफायर मैकेंजी मैकडोनाल्ड को 6-7 (7), 6-1, 6-2 से मात दी.

मैकडोनाल्ड ने मंगलवार को छठी वरीय डुसान लाजोविच को हराकर उलटफेर कर दिया था. दूसरी वरीयता प्राप्त कास्पर रूड ने पाब्लो कुएवास को 6-3, 6-4 से मात दी वही जॉन मिलमैन ने अपने प्रतिद्वंद्वी गुइडो पेला के चोट की वजह से 6-4, 2-0 पर मैच से हटने से अगले दौर में पहुंचे.

  1. देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें dastaktimes.org के साथ।
  2. फेसबुक पर फॉलों करने के लिए : https://www.facebook.com/dastak.times.9
  3. ट्विटर पर पर फॉलों करने के लिए : https://twitter.com/TimesDastak
  4. साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़–वीडियो’ आप देख सकते हैं।
  5. youtube चैनल के लिए : https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos

Related Articles

Back to top button