राष्ट्रीय

श्रीनगर BSF कैंप से लापता हुआ जवान, सुरक्षाबलों में हड़कंप, सर्च ऑपरेशन जारी

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर की राजधानी श्रीनगर से एक बड़ी खबर सामने आई है, जहां पंथाचौक स्थित कैंप से सीमा सुरक्षा बल (BSF) का एक जवान रहस्यमय परिस्थितियों में लापता हो गया है। इस घटना के बाद से सुरक्षाबलों और स्थानीय प्रशासन में हड़कंप मच गया है। जवान का कोई सुराग न मिलने पर स्थानीय पुलिस थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।

जानकारी के अनुसार, BSF की 60वीं बटालियन में तैनात जवान सुगम चौधरी 31 जुलाई 2025 की देर रात को अपने बटालियन मुख्यालय, पंथाचौक से अचानक गायब हो गए। जैसे ही जवान के लापता होने की खबर मिली, बीएसएफ ने तुरंत आसपास के इलाकों में एक बड़ा तलाशी अभियान शुरू किया, लेकिन अब तक उनका कोई सुराग नहीं मिल पाया है।

इस घटना के बाद BSF यूनिट ने पंथाचौक पुलिस स्टेशन में जवान की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करा दी है। पुलिस और बीएसएफ अब संयुक्त रूप से मामले की जांच कर रहे हैं और जवान का पता लगाने के लिए हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं।

यह पहली बार नहीं है जब जम्मू-कश्मीर से किसी जवान के इस तरह लापता होने का मामला सामने आया है। दिसंबर 2023 में एक बीएसएफ जवान ड्यूटी पर लौटते समय रास्ते से गायब हो गया था। इससे पहले मई 2024 में जम्मू में एक बीएसएफ एएसआई के लापता होने की घटना सामने आई थी।

Related Articles

Back to top button