छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले में जवानों ने ध्वस्त किया नक्सली स्मारक, 5 किलो का कुकर IED बम भी बरामद
रायपुर: छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले में गातापार थाना क्षेत्र और कौरुवा बेस कैंप से लगे नक्सल प्रभावित एरिया में पुलिस जवानों को बड़ी सफलता मिली है। गातापार क्षेत्र के भरतपुर बांध के पास जवानों ने 5 किलो का आईईडी (Improvised Explosive device) बरामद किया है। आईईडी कुकर में प्लांट किया गया था, जिसके विस्फोट से बड़ी घटना हो सकती थी। वहीं फोर्स के जवानों ने कौरूवा से लगे भोथली-भुजारी के घने जंगल में जवानों ने सीमेंट व पत्थर से बने नक्सली स्मारक को ध्वस्त किया है।
राजनांदगांव पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह ने बताया कि जिला पुलिस के साथ डीआरजी और सीएएफ की संयुक्त टीम सर्चिंग पर जंगल की ओर रवाना हुई थी। खैरागढ़ ब्लॉक के कौरूवा बेस कैंप से उप निरीक्षक ओमकारधर दीवान के नेतृत्व में जिला पुलिस बल, डीआरजी व सीएएफ की टीम ने सर्चिंग के दौरान भुजारी के घने जंगल में नक्सलियों द्वारा बनाए स्मारक को देखा और उसे ध्वस्त किया।
खुफिया विभाग से मिली सूचना के बाद एसपी संतोष सिंह ने गातापार थाना क्षेत्र के ग्राम भरतपुर बांध के पास जवानों को रवाना कर 5 किलो को आईईडी बरामद किया है। नक्सलियों ने सर्चिंग पार्टी को नुकसान पहुंचाने प्रेशर कुकर आईईडी को प्लांट किया था। नक्सल अभियान के एएसपी आकाश मरकाम व खैरागढ़ एसडीओपी दिनेश सिन्हा, उप निरीक्षक ओमकारधर दीवान और गातापार थाना प्रभारी उप निरीक्षक जितेंद्र डहरिया के नेतृत्व में डीआरजी व जिला बीडीएस टीम को भरतपुर की ओर रवाना किया गया। सर्चिंग के दौरान बीडीएस टीम ने 5 किलो का कुकर आईईडी बरामद किया।