जेबीएस संस्थान के प्रबंधक अंगद सिंह अधिकारियों को दे रहे थर्मोस्क्रेनर
सीएचसी अधीक्षक डॉ.संदीप तिवारी सहित अन्य अधिकारियों को दिया थर्मो स्क्रेनर
रामसनेहीघाट-बाराबंकी (भावना शुक्ला): जेबीएस ग्रुप आफ इन्सटीट्यूशन्स बाराबंकी के संस्थापक प्रबन्धक/ वरिष्ठ समाजसेवी अंगद कुमार सिंह के द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामसनेहीघाट प्रभारी अधीक्षक डॉ. संदीप तिवारी सहित राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ बाराबंकी के जिला कार्यवाह अजय चतुर्वेदी, भाजपा जिलाध्यक्ष अवधेश श्रीवास्तव, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सिरौलीगौसपुर के चिकित्सा अधीक्षक डॉ० सन्तोष सिंह, दरियाबाद अधीक्षक डॉ० कैलाश शास्त्री को वैश्विक महामारीे कोरोना कोविड-19 से सुरक्षित रहने हेतु थर्मो स्कैनर प्रदान किया। जिससे दिन-रात मेहनत से जनता की सेवा सुरक्षा में लगे समस्त स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी भी स्वयं की जांच कर सुरक्षित महसूस कर सकें।
सभी ने अंगद सिंह का अपनी टीम की ओर से आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आपके द्वारा प्रतिदिन जनता व हम सभी के लिए समर्पित रहना एक सच्चे जनसेवक की पहचान है आपका हृदय से आभार प्रकट करता हूं आपके द्वारा हम सब का मनोबल बढ़ाने हेतु धन्यवाद।
अंगद सिंह ने कहा मेरा प्रयास रहेगा कि समाज हित में मैं अधिकाधिक जो सहयोग कर सकता हूं अनवरत जारी रखूंगा। बस आप सभी प्रशासन का सहयोग करते हुए अपनी जिम्मेदारी का भी निर्वहन करते रहें। भीड़भाड़ वाले इलाके में न जाएं, हमेशा माक्स अथवा गमछे से अपना नाक मुंह ढककर रखें।
इस मौके पर प्रशासनिक अधिकारी रामकिशोर वर्मा, कुलदीप प्रताप सिंह, अवधेश सिंह, प्रभाकर विक्रम सिंह, मो० शुऐब ठाकुर, हिमांशु प्रताप सिंह अंकित गुप्ता उपस्थित रहे।