भाजपा से गठबंधन के बावजूद नीतीश कुमार का दल उपराष्ट्रपति पद के विपक्ष के उम्मीदवार का समर्थन करेगा। जदयू के वरिष्ठ नेता के सी त्यागी ने कहा है कि 5 अगस्त को होने वाले उपराष्ट्रपति के चुनाव में पार्टी गोपालकृष्ण गांधी का समर्थन करेगी।
उन्होंने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री और जदयू अध्यक्ष नीतीश कुमार भाजपा से हाथ मिलाने से पहले ही गांधी के समर्थन की घोषणा कर चुके हैं। उन्होंने कहा कि हम अपने वादे से पीछे नहीं हटेंगे। हालांकि जदयू के फैसले से चुनाव के परिणाम में कोई अंतर नहीं आएगा,
ये भी पढ़ें: शिव पूजा में अच्छा होता है शमी के पत्तो का प्रयोग
क्योंकि राजग के उम्मीदवार एम वेंकैया नायडू का जीतना तय है। वहीं गुजरात के पार्टी के एकमात्र विधायक के राज्यसभा सीट के लिए होने वाले मतदान को उसकी मर्जी पर छोड़ दिया है।