JEE MAIN 2018: इस मोड में अधिक होती है परीक्षा
सिरोही: सीबीएसई की 2018 में आयोजित होने वाली जेईई मेंस परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की पंजीयन प्रक्रिया 1 दिसंबर से प्रारंभ कर दी गई है. जो कि, 1 जनवरी 2018 तक चलेगी. आपको जानकारी के लिए बता दे कि, यह परीक्षा ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों मोड में आयोजित की जाती है. प्रतिवर्ष इसमें लाखों विद्यार्थी भाग लेते है. और यह इंजीनियरिंग की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक मानी जाती है. इस परीक्षा के लिए छात्र ऑनलाइन के मुकाबले ऑफलाइन मोड परीक्षा को अधिक महत्त्व देते है.
आपको बता दे कि, ऑफलाइन परीक्षा 8 अप्रैल 2018 को और ऑनलाइन 15 व 16 अप्रैल 2018 को आयोजित होना है. एक्सपर्ट्स के मुताबिक़ सिरोह जिले में ऑफलाइन मोड चुनने वाले छात्रों की संख्या करीब 60 फीसदी है. उन्होंने इस विकल्प को चुनने के पीछे छात्रों की मानसिकता के बारे में बताया है.
विशेषज्ञों का कहना है कि ऑफलाइन मोड चुनने का एक बड़ा कारण यह है कि ऑफलाइन पेपर एक ही बार में पूरे देश में एक साथ होता है. इसमें सभी के लिए डिफिकल्टी लेवल एक समान रहता है. वहीं ऑनलाइन में पेपर अलग-अलग दिन होता है और इस वजह से सवालों के कठिनाई स्तर में अंतर हो सकता है. इस वजह से 60 फीसदी स्टूडेंट्स ऑफलाइन का विकल्प चुनते हैं.