JEE Main 2019: जानें- कब जारी होगा एडमिट कार्ड
ज्वाइंट एंट्रेस एग्जामिनेशन (JEE Main Exan 2019) की परीक्षा का आयोजन अगले साल 9, 10, 11 और 12 जनवरी को किया जाएगा. वहीं नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) 17 दिसंबर तक एडमिट कार्ड जारी कर देगा. जो उम्मीदवार ये परीक्षा देने जा रहे हैं वह आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nic.in. पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.
NEET 2019 PG का एडमिट कार्ड ऐसे करें डाउनलोड
स्टेप 1: सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nic.in पर जाएं.
स्टेप 2: अब ‘Download Admit Card of JEE (Main) – 2019’ पर क्लिक करें.
स्टेप 3: एक नया पेज खुलेगा.
स्टेप 4: आईडी, पासवर्ड और सिक्योरिटी डालें.
स्टेप 5: अब सबमिट करें.
स्टेप 6: एडमिट कार्ड डाउनलोड कर प्रिंटआउट लेना न भूलें.
16 हजार की रैंक पर होगा एडमिशन
जेईई मेन परीक्षा में चयन होने के बाद उम्मीदवारों को जेईई एडवांस परीक्षा में हिस्सा लेना होता है. इस बार 16 हजार वीं रैंक लाने पर भी उम्मीदवारों का एडमिशन हो सकेगा.
दो बार परीक्षा
पहले जेईई मेंन परीक्षा का आयोजन साल में एक बार होता था, जबकि अब यह परीक्षाएं दो बार होंगी. इस परीक्षा में हिस्सा लेने वाले उम्मीदवारों को दो बार मौका मिलेगा.