आज जारी होगा JEE Mains का रिजल्ट? ऐसे करें डाउनलोड
नई दिल्ली : जेईई मेन सेशन 1(JEE Mains 2023) के सभी छात्र अपने रिजल्ट का बड़ी ही बेसब्री के साथ इंतजार कर रहे हैं। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA), ने जेईई मेन का फाइनल आंसर-की जारी कर दिया है और अब फाइनल आंसर-की के जारी होने के बाद यह उम्मीद जताई जा रही है कि एनटीए 6 फरवरी यानी आज जेईई मेन रिजल्ट (JEE Main result) की घोषणा करेगा।
हालांकि, अभी इस पर बोर्ड की तरफ से कोई ऐलान नहीं किया गया है। रिजल्ट की घोषणा बोर्ड के ऑफिसियल वेबसाइट पर जारी किया जाएगा। आपको बता दें कि उम्मीदवारों को रिजल्ट चेक करने के लिए एप्लीकेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ की जरूरत होगी। हालांकि, इस संबंध में एटीए की तरफ से कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है।
रिजल्ट को चेक करने के लिए आप ऑफिसियल वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाकर नीचे दिए गए स्टेप्स की मदद से आसानी से अपना रिजल्ट देख सकते हैं। साथ ही जरुरत अनुसार डाउनलोड भी कर सकते हैं।
ऐसे डाउनलोड करें अपना रिजल्ट
सबसे पहले जेईई मेन रिजल्ट एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जारी किया जाएगा।
रिजल्ट जारी होने के बाद होम पेज पर, ‘JEE Mains Januray Sesseion 1 Result 2023’ लिंक एक्टिव हो जाएगा।
यहां उम्मीदवार लॉग इन क्रेडेंशियल्स दर्ज करके अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे।
उम्मीदवार, रिजल्ट चेक करने साथ उसकी एक हार्ड कॉपी अपने पास रख सकेंगे।