ब्रेकिंगराष्ट्रीय

जेईई के परिणाम घोषित, आईआईटी बॉम्बे जोन के चिराग ने किया टॉप

नई दिल्ली : जेईई (संयुक्त प्रवेश परीक्षा) एडवांस्ड 2020 के नतीजे सोमवार को जारी कर दिए गए जिसमें आईआईटी बॉम्बे जोन के चिराग फलोर ने पहला स्थान हासिल किया है जबकि लड़कियों की श्रेणी में आईआईटी रुड़की की कनिष्का मित्तल ने टॉप किया है हालांकि कनिष्का की ऑल इंडिया रैंक में 17 वां स्थान है।

पटवारियों को लैपटॉप खरीदी कार्य में अनियमितताओं का आरोप

भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान दिल्ली की ओर जारी जारी किए गए परिणाम के अनुसार चिराग ने 396 में से 392 अंक प्राप्त कर पहला स्थान हासिल किया जबकि कनिष्का ने 396 में से 315 अंक हासिल किए। उन्होंने बताया कि 1,50,838 विद्यार्थियों ने जेईई एडवांस के इम्तेहान में शामिल हुए जिनमें से 43,204 विद्यार्थियों ने सफलता हासिल की। इनमें से 6,707 लड़कियों ने सफलता हासिल की।

मां विंध्यवासिनी धाम में खाकी की बदसलूकी दर्शन करने आए दर्शनार्थी की जमकर पिटाई

Related Articles

Back to top button