नेपाल में नदी में जा गिरी जीप, 2 वरिष्ठ नेपाली अधिकारी सहित तीन लोग लापता
काठमांडू: नेपाल की राजधानी काठमांडू के पूर्वी इलाके में शुक्रवार को एक जीप के नदी में गिर जाने से दो वरिष्ठ सरकारी अधिकारियों सहित कम से कम तीन लोग लापता हो गए। पुलिस के मुताबिक चार लोगों को लेकर काठमांडू से खोतांग जिले की ओर जा रही जीप पूर्वाह्न 11 बजे सिंधुली जिले के गोलंजोर ग्रामीण नगरपालिका के नौकुन नवाघाट में सड़क से फिसलकर 150 मीटर नीचे नदी में जा गिरी।
सिंधुली जिला नेपाल की राजधानी काठमांडू से 93 किलोमीटर पूर्व में है। पुलिस ने बताया कि लापता लोगों की पहचान कृष्ण बहादुर के सी, यम प्रसाद भुरटेल और भानु पौडेल के रूप में की गयी है। पुलिस उपाधीक्षक चिरंजीबी दाहाल के अनुसार जीप में सवार चार लोगों में से चालक कृष्णा चौधरी ने तैरकर किनारे पहुंचकर अपनी जान बचाने में कामयाबी हासिल की, जबकि अन्य तीन लापता बताए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि लापता लोगों की तलाश की जा रही है।