जीवन गुप्ता ने केंद्र सरकार द्वारा पेश किए गए बजट को बताया जन-हितैषी व लोकलुभावन
जालंधर: भारतीय जनता पार्टी, पंजाब के प्रदेश महासचिव जीवन गुप्ता ने केंद्र सरकार द्वारा पेश किए गए बजट को जन-हितैषी व लोकलुभावन बताते हुए कहा कि इस बजट में हर क्षेत्र का ध्यान रखा गया है। इस बजट में डिजिटलाइजेशन पर खास जोर दिया गया है। इस बजट के माध्यम से केंद्र सरकार ने डिजिटल करेंसी और ब्लैक मार्केट पर अपनी पकड़ मजबूत की है। वहीं कौशल विकास के लिए विशेष प्रस्ताव बनाए गए है।
रक्षा में मेक-इन-इंडिया कार्यक्रम का प्रस्ताव रख कर सेना व देश के उद्योगों को और मजबूत किया गया है। बजट में रसायनिक मुक्त कृषि पर जोर देकर प्राकृतिक जैविक कृषि को प्राथमिकता देना कृषि क्षेत्र को मजबूती प्रदान करना है। उन्होंने कहा कि 68 प्रतिशत सैन्य खर्च से आत्मनिर्भरता की दिशा में 16 लाख रोजगार पैदा होंगे, जो सबसे बड़ा कदम है। जीवन गुप्ता ने डेढ़ लाख डाकघरों में कोर बैंकिंग के निर्णय से ग्रामीणों को सुविधा देने की सराहना की। डिजीटल करेंसी (क्रिप्टो करेंसी) से आय पर 30 प्रतिशत टैक्स सरकारी कोष के लिए उचित बताया।
बजट में इनकम टैक्स रिटर्न में गड़बड़ी के सुधार के लिए दो वर्ष का अतिरिक्त समय देने के निर्णय की सराहना की। कांग्रेस सरकार के खजाना मंत्री मनप्रीत बादल पर तंज कसते हुए गुप्ता ने कहा कि सोशल मीडिया ने उन्हें खाली खजाना मंत्री का तमगा दिया है। एक ओर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश को आगे ले जाने वाला बजट मिल रहा है और दूसरी ओर मनप्रीत बादल हर बार खाली बजट का रोना रोते हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार बनने पर पंजाब को आर्थिक तौर पर संपन्न किया जाएगा।