मनोरंजन

जर्सी की शूटिंग पूरी करने के बाद शाहिद कपूर ने लिखा ये पोस्ट

मुंबई : बॉलीवुड अभिनेता शाहिद कपूर ने अपनी आने वाली फिल्म ‘जर्सी’ की शूटिंग पूरी कर ली है। फिल्म ‘जर्सी’ में शाहिद कपूर के अपोजिट मृणाल ठाकुर नजर आएंगी।

फिल्म को गौतम तिन्नानुरी ने निर्देशित किया है। यह फिल्म तेलुगु भाषा में प्रदर्शित इसी नाम की फिल्म की रीमेक है। इस फिल्म की शूटिंग चंडीगढ़, कसौली और देहरादून में हुयी है। फिल्म की शूटिंग पूरी होने पर शाहिद कपूर ने फिल्म की पूरी टीम को बधाई दी।

शाहिद ने पूरी टीम को धन्यवाद कहते हुए अपनी खास तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की। इस तस्वीर में शाहिद कपूर क्रिकेट ग्राउड में खड़े नजर आ रहे हैं।

Shahid Kapoor Comment

तस्वीर शेयर करते हुए शाहिद कपूर ने लिखा, “यह जर्सी का रैप है… कोविड के समय में 47 दिन शूटिंग। यह अविश्वसनीय है। मुझे पूरी टीम पर बहुत गर्व है। यह किसी चमत्कार से कम नहीं है। मैं रोज सेट पर आने, खुद को जोखिम में डालने और जो हमें करना पसंद है वो करने के लिए हर शख्स का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं।”

यह भी पढ़े:- इंडियन ओवरसीज बैंक में पड़ी डकैती, 57 लाख रुपये ले भागे लुटेरे 

शाहिद ने लिखा, “यदि मैंने कभी भी किसी फिल्म की आत्मा से जुड़ाव महसूस किया है तो वह ये फिल्म है। जैसा कि हम सभी इस महामारी से लड़ रहे हैं। ये हमेशा याद रखिए कि यह वक्त भी बीत जाएगा। यह मेरा बेस्ट फिल्म मेकिंग एक्सपीरियंस है। हम जीतेंगे।”

400 करोड़ का यीस्ट प्लांट लगाएगी ब्रिटिश कंपनी

देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहेंwww.dastaktimes.org के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए https://www.facebook.com/dastak.times.9 और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें। साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़ वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनल https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos पर। तो फिर बने रहिये www.dastaktimes.org के साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।

Related Articles

Back to top button