उत्तर प्रदेशफीचर्डब्रेकिंगलखनऊ
झम-झम बरसे मेघ, मौसम हुआ सुहाना
बारिश के बाद लखनऊ वासियों को उमस से राहत
लखनऊ, 28 जुलाई, दस्तक (ब्यूरो) : राजधानी लखनऊ के कई इलाकों में आज दोपहर तकरीबन 2.30 बजे से जमकर बारिश हुई और तेज हवाएं चली जिससे लगातार हो रही उमस से लखनऊवासियों को राहत मिली। दिनभर बादलों की आवाजाही और बदलते मौसम के बीच अचानक काली घटाओं ने लखनऊ शहर पर डेरा डाला और देखते ही देखते जमकर बारिश होने लगी तरीबन 30 मिनट तक हुई इस भारी बारिश में मौसम सुहाना हो गया और शहर के कई इलाकों में जल भराव भी देखने को मिला। आपको बता दें कि कल ही मौसम विभाग ने लखनऊ और आस पास के इलाकों में तेज बारिश की संभावना जताई थी।