मनोरंजन

ब्लैक ब्लेजर में जाह्नवी कपूर ने कराया बोल्ड फोटोशूट

बॉलीवुड एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर ने बहुत कम समय में इंडस्ट्री में अपने पैर जमा लिए हैं. वह सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं. वह अक्सर अपनी तस्वीरें फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं. जाह्नवी ने लेटेस्ट फोटोशूट से अपनी कुछ फोटोज पोस्ट की हैं, जो जमकर वायरल हो रही हैं. तस्वीरों में वह अपने ग्लैमरस अंदाज से कहर ढा रही हैं. तस्वीरों में जाह्नवी कपूर ब्लैक ब्लेजर पहने हुए नजर आ रही हैं, जिसमें वह बेहद खूबसूरत लग रही हैं. उनकी अदाओं पर फैंस फिदा हो गए हैं.

उन्होंने अपने बालों को खुला रखा है और कानों में सिल्वर हूप ईयररिंग्स उनके लुक को कम्प्लीट कर रहे हैं. जाह्नवी कपूर ने अलग-अलग पोज में फोटोशूट करवाया है, जिसमें वह ग्लैमर और बोल्ड अवतार में नजर आ रही हैं. कैमरे के सामने उनके चेहरे का ग्लो साफ दिख रहा है. उनकी नशीली आंखे फैंस पर कहर ढा रही हैं. वर्क फ्रंट की बात करें पिछली बार जाह्नवी कपूर फिल्म रूही में नजर आई थीं. इस फिल्म में उनके किरदार को काफी पसंद किया गया था. जाह्नवी कपूर की कई फिल्में पाइपलाइन में हैं, जिसमें दोस्ताना 2, गुड लक जेरी और मिली शामिल हैं.

जाह्नवी ने अपने इंस्टाग्राम पर शूटिंग की यादों का जिक्र करते हुए कई तस्वीरें शेयर की हैं. उन तस्वीरों में बिहाइंड द सीन दिखाई दे रहे हैं. उन्होंने मिली फिल्म की पूरी जर्नी को एक पोस्ट में समेटने की कोशिश की है. जाह्नवी ने एक इमोशनल पोस्ट लिख कर अपना अनुभव शेयर किया है. उन्होंने लिखा है कि शूटिंग खत्म हुई, पापा के साथ यह मेरी पहली फिल्म है, जिसके बारे में एक प्रोड्यूसर के रूप में सिर्फ कहानियां सुनी थी. लेकिन आपके साथ काम करके मैं ये कहने में अच्छा महसूस कर रही हूं कि अब समझ आया कि लोग क्यों कहते थे कि आप हर फिल्म में अपना दिल और आत्मा झोंक देते हैं.

मिली एक सर्वाइकल थ्रिलर है जिसमें मनोज पाहवा और सन्नी कौशल भी दिखाई देने वाले हैं जो इस फिल्म में क्रमश: मिली के पिता और बॉयफ्रेंड का किरदार निभाने वाले हैं. ये मलयालम फिल्म हेलेन की रीमेक है.

Related Articles

Back to top button