ज्ञान भंडार
JHARKHAND की बेटी को न्यूजीलैंड से गोद लेने आए मां-बाप
RANCHI : भारतीय मूल के नेल्सन ओसब्रिट न्यूजीलैंड से अपने सपने को पूरा करने के लिए झारखंड के खूंटी पहुंच गए हैं। यहां उन्होंने सहयोग विलेज से एक बेटी को गोद लिया है। झारखंड हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस वीरेंद्र सिंह ने कीवी कपल को बच्ची सौंपी।
बता दें कि भारतीय बेटी के लिए नेल्सन कई बार भारत सरकार से बातचीत कर चुके थे। उन्हें जानकारी दी गई कि खूंटी के सहयोग विलेज से बच्चे को गोद लिया जा सकता है। यहां आकर नेल्सन ने 18 महीने की आशा किरण को चुना और उसे गोद ले लिया। बता दें कि नेल्सन की पत्नी साइला ने बेटी का नाम ‘इंडिया रोज’ रखा है।
नेल्सन ने बताया कि बच्ची को गोद लेने के लिए मैंने लगभग आठ माह पहले न्यूजीलैंड के एडोप्सन फॉरन एजेंसी से संपर्क साधा था। इसके बाद भारत के सेंट्रल एडोप्सन रिसोर्स अथॉरिटी आया, यहां से झारखंड स्टेट एडॉप्ट रिसोर्स अथॉरिटी के माध्यम से सहयोग विलेज पहुंचा, जहां मुझे बेटी मिली। इंडिया रोज को गोद में संभाले बेहद प्रफुल्लित नेल्सन ने कहा कि वे अगले सप्ताह नई बिटिया के साथ वापस न्यूजीलैंड लौट जाएंगे।
खूंटी के सहयोग Village नाम के इस Adoption Center एडोप्शन सेंटर से पिछले एक साल में 35 बच्चों को विदेशियों ने गोद लिया है। इस सेंटर की स्थापना वर्ष 2008 में की गई थी। संस्था के संस्थापक मंजीत सिंह ने बताया कि इस मामले में एक सप्ताह के भीतर एडोप्शन की प्रक्रिया पूरी की गई है। बच्चों को अच्छे माता-पिता मिलें तो सहयोग विलेज को भी इस बात की खुशी होती है।