झारखण्डटॉप न्यूज़राज्य
झारखंड विधानसभा सत्र: आज सदन में विश्वासमत हासिल करेंगे हेमंत सोरेन, पेश होगा अनुपूरक बजट
रांची: झारखंड विधानसभा के विशेष सत्र का आज तीसरा दिन है। सत्र के तीसरा दिन हेमंत सोरेन के लिए बहुत खास है। दरअसल, आज यानी बुधवार को हेमंत सोरेन की सरकार विधानसभा के विशेष सत्र में विश्वासमत हासिल करेगी।
बता दें कि आज ही राज्यपाल का अभिभाषण भी होगा। इसके बाद हेमंत सोरेन के नेतृत्व में अनुपूरक बजट पेश किया जाएगा। कल यानी गुरुवार को भी अंतिम दिन राज्यपाल का अभिभाषण होगा और फिर अनुपूरक बजट पर चर्चा होगी। इसके बाद अनुपूरक बजट पारित कर दिया जाएगा।
ज्ञात हो कि इंडिया गठबंधन के दल जेएमएम से 34 विधायक हैं। कांग्रेस से 16 जबकि राजद से चार विधायक हैं। वही सरकार को बाहर से भी दो विधायकों का समर्थन मिला हुआ हैं। इस प्रकार सत्ता पक्ष के पास कुल 56 विधायक हैं। हेमंत सोरेन आसानी से बहुमत हासिल कर लेंगे। सरकार बनाने के लिए बहुमत का आकड़ा 41 है।