झारखण्डराज्य

झारखंड : देवघर में कैनाल में गिरी तेज रफ्तार बोलेरो, एक ही परिवार के पांच की मौत

रांची। झारखंड के देवघर में हुए एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक परिवार की दशहरे की खुशियां मातम में बदल गईं। जिले के चितरा थाना क्षेत्र में एक वाहन के अनियंत्रित होकर सिकटिया अजय बराज में गिर जाने से एक परिवार के पांच लोगों की मौत हो गई। इनमें दो बच्चे और एक महिला भी शामिल हैं। यह हादसा मंगलवार सुबह करीब साढ़े पांच बजे हुआ। पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से बराज (नहर) से सभी लोगों के शव निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए भेजे गए हैं।

बताया जाता है कि गिरिडीह के शंखो गांव निवासी मुकेश राय अपने परिवार के साथ देवघर के चितरा थाना अंतर्गत आसनसोल गांव आए थे। सुबह पूरे परिवार के साथ वह बोलेरो जीप से अपने गांव के लिए निकले थे। रास्ते में सभी लोगों ने अजय बराज के पास रुककर तस्वीरें खिंचवाई। इसके बाद वहां से आगे बढ़ते ही ड्राइवर ने गाड़ी पर नियंत्रण खो दिया और बोलेरो नहर में जा गिरी।

गाड़ी का ड्राइवर किसी तरह दरवाजा खोलकर नहर के बाहर आ गया, लेकिन 32 वर्षीय मनोज राय, उनकी पत्नी 28 वर्षीय लवली कुमारी, साला 25 वर्षीय रोशन चौधरी, तीन वर्षीया बच्ची जीवा और एक साल के बालक को नहीं बचाया जा सका। बराज के पास तैनात गार्ड ने इसकी सूचना पुलिस को दी, तब बराज का गेट बंद कर पानी का प्रवाह रोका गया और स्थानीय लोगों की मदद से सभी के शव बाहर निकाले गए।

हादसे की जानकारी मिलते ही परिवार के लोग मौके पर पहुंचे। उनकी चीत्कार से माहौल अत्यंत कारुणिक हो गया। स्थानीय विधायक रणधीर सिंह, एसडीओ डीएन बंका, थाना प्रभारी राजीव कुमार, मुखिया महादेव सिंह भी मौके पर पहुंचे।

Related Articles

Back to top button