झारखण्डटॉप न्यूज़राज्य

झारखंड : दिसंबर से मिलने लगेगी मंईयां सम्मान में 2500 रुपए की राशि, बढ़ेगी नए आवेदनों की संख्या

रांची : महिला, बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा सचिव मनोज कुमार ने कहा है कि मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के तहत 2500 रुपए की राशि दिसंबर माह से मिलने लगेगी। प्रोजेक्ट भवन में सोमवार को मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा है कि विभाग के स्तर पर इस दिशा में काम शुरू हो गया है। नवंबर तक जितनी भी महिला लाभुकों को योजना के तहत स्वीकृत किया गया था, उन्हें वह राशि मिल चुकी है। दिसंबर में कुछ आवेदन और बढ़ाने की संभावना है। बीडीओ और सीओ के स्तर पर आवेदन स्वीकृत करने की प्रक्रिया चल रही है। विधानसभा चुनाव से पहले हेमंत सोरेन सरकार ने कैबिनेट की बैठक में योजना के तहत 2500 रुपए की राशि दिए जाने का निर्णय लिया था।

सचिव ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा दी जाने वाली सभी पेंशन योजनाएं जैसे यूनिवर्सल पेंशन योजनाओं का भुगतान नवंबर तक किया जा चुका है। केंद्र प्रायोजित योजनाएं जैसे- इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय विधवा पेंशन योजना के तहत सितंबर का भुगतान हुआ है। ऐसा इसलिए क्योंकि इसमें केंद्र का जो हिस्सा होता है वह पिछले दो माह से लंबित है। इसके कारण अक्तूबर और नवंबर माह का भुगतान नहीं किया गया है।

झारखंड में आदर्श आचार संहिता खत्म हो गई है। विधानसभा चुनाव समेत देश के अन्य राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव और उपचुनावों की घोषणा के साथ लगी आदर्श आचार संहिता को चुनाव की प्रक्रिया पूरी होने के बाद वापस ले लिया गया है। भारत निर्वाचन आयोग के सचिव अश्विनी कुमार मोहाल ने सोमवार को केंद्रीय कैबिनेट सचिव, संबंधित राज्यों के मुख्य सचिव और मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी को इस संबंध में निर्देश जारी कर दिया है। वहीं, आदर्श आचार संहिता उल्लंघन के झारखंड में कुल 100 मुकदमे दर्ज किये गये। गढ़वा में 35, रांची और धनबाद में 10-10, गुमला में छह, रामगढ़ में पांच, साहिबगंज में चार मुकदमे दर्ज हुए हैं।

Related Articles

Back to top button