झारखण्डराज्य

झारखंड यूथ एसोसिएशन ने JPSC के बाहर प्रेस कांफ्रेंस कर सरकार को दिखाया आईना

रांची: बीते दिन जेपीएससी पेपर लीक मामले को लेकर कई छात्र संगठन लगातार विरोध दर्ज कर रहे हैं। आज झारखंड यूथ एसोसिएशन के अध्यक्ष सैफी इमाम ने जेपीएससी कार्यालय परिसर के बाहर प्रेस वार्ता कर झारखंड सरकार पर करारा हमला बोला।

सैफी इमाम ने कहा कि छात्रों के भविष्य के साथ लगातार खिलवाड़ करने का काम वर्तमान चंपई सोरेन की सरकार कर रही है। जल्द से जल्द इसकी जांच करवा कर आरोपियों पर कड़ी करवाई करें। सरकार युवाओं को सिर्फ ठगने का काम कर रही है। साथ ही सैफी इमाम ने जेपीएससी प्रश्न पत्र के बी सीरीज के सेट में कई विसंगतियों को भी बताने का काम किया।

सैफी इमाम ने कहा कि कुल मिलाकर JPSC ने अपना दायित्व सही तरीके से नहीं निभाया है और उल्टे छात्रों पर ही एफआईआर किया जाता है। सैफी इमाम ने कहा कि हमारी मांग है कि सरकार इसकी जांच करें और परीक्षा रद्द करें।

Related Articles

Back to top button