
गुजरात से विधायक और दलित नेता जिग्नेश मेवानी ने पुणे की घटना को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी को निशाने पर लिया है. पुणे में एफआईआर दर्ज होने के बाद आज जिग्नेश पहली बार दिल्ली में मीडिया के सामने आए. जिग्नेश ने कहा कि पीएम मोदी पूरे मामले पर चुप क्यों हैं? जिग्नेश ने पूरे मामले पर अपनी सफाई भी पेश की.
मुंबई में जिग्नेश के खिलाफ सर्च वारंट भी जारी है. जिग्नेश ने कहा कि पीएम इस मामले पर चुप क्यों हैं. वह खुद को आंबेडकर का भक्त कहते हैं तो इस मामले पर क्यों चुप हैं. दलितों पर केंद्र अपना रुख साफ क्यों नहीं करती. पीएम बताएं कि दलितों को अधिकार हैं या नहीं. दलितों पर अत्याचार पर वह चुप क्यों हैं.
जिग्नेश ने कहा कि संघ परिवार और बीजेपी ने मेरी छवि खराब करने की बचकानी हरकत करते हुए मुझे निशाना बनाया. ये गुजरात चुनाव के बाद का असर है और इन्हें 2019 में मुझसेस खतरा भी दिख रहा है.
Not even a single word of my speech was inflammatory, I am just being targeted. No part of my speech was provocative or inflammatory: Jignesh Mewani, Gujarat MLA #BhimaKoregaonViolence pic.twitter.com/DyI6TKaqvS
— ANI (@ANI) January 5, 2018
जिग्नेश ने कहा कि मैं हिंसा वाली जगह पर गया ही नहीं. मुझे जानबूझकर निशाना बनाया जा रहा है. मेरे भाषण में कुछ भी भड़काऊ नहीं था. संभाजी पर मैंने कुछ भी नहीं कहा था. जिग्नेश ने कहा कि 2019 में बीजेपी को मुझसे खतरा दिख रहा है है. 2019 में बीजेपी को सबक सिखाएंगे. देश में दलित सुरक्षित नहीं है. 9 जनवरी को दलित दिल्ली में हुंकार रैली करेंगे.