फीचर्डराजनीतिराष्ट्रीय

सामने आए जिग्नेश मेवाणी, मोदी पर बोला हमला, कहा- बीजेपी और संघ को मुझसे खतरा

गुजरात से विधायक और दलित नेता जिग्नेश मेवानी ने पुणे की घटना को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी को निशाने पर लिया है. पुणे में एफआईआर दर्ज होने के बाद आज जिग्नेश पहली बार दिल्ली में मीडिया के सामने आए. जिग्नेश ने कहा कि पीएम मोदी पूरे मामले पर चुप क्यों हैं? जिग्नेश ने पूरे मामले पर अपनी सफाई भी पेश की.सामने आए जिग्नेश मेवाणी, मोदी पर बोला हमला, कहा- बीजेपी और संघ को मुझसे खतरा

मुंबई में जिग्नेश के खिलाफ सर्च  वारंट भी जारी है. जिग्नेश ने कहा कि पीएम इस मामले पर चुप क्यों हैं. वह खुद को आंबेडकर का भक्त कहते हैं तो इस मामले पर क्यों चुप हैं. दलितों पर केंद्र अपना रुख साफ क्यों नहीं करती. पीएम बताएं कि दलितों को अधिकार हैं या नहीं. दलितों पर अत्याचार पर वह चुप क्यों हैं.

जिग्नेश ने कहा कि संघ परिवार और बीजेपी ने मेरी छवि खराब करने की बचकानी हरकत करते हुए मुझे निशाना बनाया. ये गुजरात चुनाव के बाद का असर है और इन्हें 2019 में मुझसेस खतरा भी दिख रहा है.

जिग्नेश ने कहा कि मैं हिंसा वाली जगह पर गया ही नहीं. मुझे जानबूझकर निशाना बनाया जा रहा है. मेरे भाषण में कुछ भी भड़काऊ नहीं था. संभाजी पर मैंने कुछ भी नहीं कहा था. जिग्नेश ने कहा कि 2019 में बीजेपी को मुझसे खतरा दिख रहा है है. 2019 में बीजेपी को सबक सिखाएंगे. देश में दलित सुरक्षित नहीं है. 9 जनवरी को दलित दिल्ली में हुंकार रैली करेंगे.

Related Articles

Back to top button