राज्य में नामांतरण के लिये आयोजित विशेष शिविरों में 50,796 लंबि मामले निपटाये : जिम्पा
चंडीगढ़: पंजाब के राजस्व मंत्री ब्रम शंकर जिम्पा ने मंगलवार को बताया कि नामांकरण के लंबित मामलों को निपटाने के लिये राज्य भर में आयोजित विशेष शिविरों में 50,796 मामले निपटाये गये हैं। जिम्पा ने बताया कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के निर्देशों के अंतर्गत 15 जनवरी को पूरे पंजाब की तहसीलों और सब-तहसीलों में लोकहित को मुख्य रखते हुए इंतकाल के पैंडिंग (लम्बित) पड़े मामले निपटाने के लिए दूसरा विशेष शिविर लगाया गया। इससे पहले छह जनवरी को भी विशेष शिविर लगाया गया था, जोकि बेहद सफल रहा था।
उन्होंने बताया कि इन दोनों शिविरों के दौरान इंतकालों के लम्बित पड़े पहले शिविरों में 31,538 जबकि दूसरे शिविरों में 19,258 मामलों का निपटारा किया गया है। पन्द्रह जनवरी को विशेष कैंप के दौरान जिम्पा ने ख़ुद बलाचौर, साहिबज़ादा अजीत सिंह नगर और पटियाला तहसीलों का दौरा किया। इस मौके पर उन्होंने लोगों के साथ बातचीत करके आ रही समस्याओं के समाधान के लिए संबंधित अधिकारियों को दिशा-निर्देश भी जारी किये। पहले कैंप के दौरान उन्होंने होशियारपुर, फगवाड़ा, फिल्लौर, लुधियाना पूर्वी, लुधियाना पश्चिमी और शहीद भगत सिंह नगर तहसीलों का दौरा करके कामकाज का जायज़ा लिया था।
राजस्व मंत्री ने बताया कि जिन लोगों के इंतकाल के मामले पैंडिंग पड़े थे, उन्होंने संबंधित तहसील/सब-तहसील में पहुँच कर इंतकाल सम्बन्धी आ रही समस्या का मौके पर समाधान करवाया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार लोगों की परेशानियां घटाने के लिए प्रतिबद्ध है। प्राप्त हुई रिपोर्ट के अनुसार दूसरे विशेष शिविर के दौरान सबसे ज़्यादा 3528 इंतकाल लुधियाना जि़ले में दर्ज किये गये। इसी तरह अमृतसर जि़ले में 508, बरनाला में 353, बठिंडा में 623, फ़तेहगढ़ साहिब में 646, फाजिल्का में 733, फरीदकोट में 386, फिऱोज़पुर में 409, गुरदासपुर में 1233, होशियारपुर में 1456 और जालंधर जि़ले में 996 इंतकालों का निपटारा किया गया। कपूरथला में 444, मालेरकोटला में 197, मानसा में 636, मोगा में 433, पटियाला में 934, पठानकोट में 551, रूपनगर में 856, साहिबज़ादा अजीत सिंह नगर में 1227, शहीद भगत सिंह नगर में 501, संगरूर में 1458, श्री मुक्तसर साहिब में 593 और तरन तारन में 557 इंतकाल दर्ज किये गये हैं।